'कहें जो कहना है...MP में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी भाजपा', ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया जीत का दावा
मध्य प्रदेश समेत 3 राज्यों की वोटों की गिनती कल यानी 3 दिसंबर को होगी। इस बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत का दावा किया है। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि कल की गिनती में बीजेपी एमपी में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। आइए 24 घंटे इंतजार करें नतीजे हमारे सामने होंगे।
By Nidhi AvinashEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sat, 02 Dec 2023 11:39 AM (IST)
एएनआई, ग्वालियर। Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश समेत 3 राज्यों की वोटों की गिनती कल यानी 3 दिसंबर को होगी। इन पांच राज्यों में किसकी सरकार बनती है, इसका फैसला 3 दिसंबर के चुनावी रिजल्ट से साफ हो जाएगा।
इस बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत का दावा किया है। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि 'हमें पूरा विश्वास है कि कल की गिनती में बीजेपी एमपी में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। आइए 24 घंटे इंतजार करें, नतीजे हमारे सामने होंगे।' कमलनाथ द्वारा किए गए दावे पर जब ज्योतिरादित्य सिंधिया से सवाल किया गया तो उन्होंने साफ तौर पर ये कहा कि उन्हें जो कहना है वो कहते रहे।
'भाजपा जिंदाबाद'
इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ चर्चा की। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में एक्जिट पोल को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि 'भाजपा जिंदाबाद।'एयरपोर्ट पर शिवराज ने मीडिया से कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा आगे बढ़ रही है, मोदीजी जन-जन के मन में हैं, उनका स्नेह सदैव प्रदेश को मिलता रहा है। डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में प्रगति और विकास किया है। वहीं, सिंधिया ने कहा कि 48 घंटे का इंतजार है, जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
यह भी पढ़े: MP Polls 2023: जेपी नड्डा ने शिवराज-सिंधिया के साथ चुनाव नतीजों पर की घंटों मंत्रणा, राजनीतिक गलियारों में तेज हुई चर्चाएं