Move to Jagran APP

MP Polls 2023: बसपा प्रत्याशी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! वोटर्स को पैसे बांटते हुए VIDEO वायरल; मामला दर्ज

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले मुरैना सीट से बसपा प्रत्याशी राकेश सिंह के खिलाफ कथित तौर पर वोटर्स को रिश्वत देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग की फ्लाइंग सर्विलांस टीम के प्रभारी दिनेश कुमार ने वीडियो के आधार पर राकेश सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि अबतक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 16 Nov 2023 06:20 PM (IST)
Hero Image
बसपा प्रत्याशी का पैसे बांटते हुए वीडियो वायरल (फाइल फोटो)
पीटीआई, मुरैना। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) के एक प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें कि मुरैना सीट से बसपा प्रत्याशी राकेश सिंह के खिलाफ कथित तौर पर वोटर्स को रिश्वत देने के आरोप में गुरुवार को मामला दर्ज किया गया है।

बकौल एजेंसी, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर पूर्व आईजी और मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे राकेश सिंह कुछ लोगों को पैसे बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। चुनाव आयोग की फ्लाइंग सर्विलांस टीम के प्रभारी दिनेश कुमार ने वीडियो के आधार पर राकेश सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें: चुनाव ड्यूटी के दौरान एक मतदान कर्मचारी ने की सीने में दर्द की शिकायत, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

जांच में जुटे अधिकारी

दिनेश कुमार ने बताया कि आईपीसी की धारा 188 और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 के तहत कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि, अबतक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

सनद रहे कि मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए शुक्रवार को मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जबकि तीन दिसंबर को बाकी चार राज्यों के साथ ही मध्य प्रदेश के चुनावी नतीजे भी सामने आएंगे। 

यह भी पढ़ें: CM शिवराज का प्रियंका पर पलटवार, बोले- माधवराव सिंधिया के लिए अभद्र शब्द कहना अहंकार की पराकाष्ठा है

Quiz

Correct Rate: 0/3
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

कहानी फिल्म की मुख्य नायिका कौन थी

  • करीना कपूर
  • आलिया भट्ट
  • विद्या बालन
  • सोनाक्षी सिन्हा