MP Election 2023: CM शिवराज जनता से हुए मुखातिब, लोगों से पूछा- चुनाव लड़ूं या नहीं; जनता की ओर से आई ये आवाज
MP Election मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एमपी के आगामी चुनाव के लिए बार-बार जनता के बीच जा रहे हैं और जनता की नब्ज को टटोल रहे हैं।इस कड़ी में मुख्यमंत्री ने भैरुंदा जनपद के ग्राम सातदेव स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर में भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस बीच उन्होंने अपने जनता से सवाल किया कि मैं चुनाव लडूं या न लडूं? तो जवाब में मामा...मामा... के नारे लगाए गए।
By Jagran NewsEdited By: Babli KumariUpdated: Wed, 04 Oct 2023 11:33 AM (IST)
जागरण डेस्क, सीहोर। MP Election 2023: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां जोरों-शोरों से तैयारी कर रही है। एमपी के शिवराज सिंह चौहान भी अपने राज्य की जनता के बीच बार-बार जा रहे हैं। इस कड़ी में मुख्यमंत्री ने भैरुंदा जनपद के ग्राम सातदेव स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर में भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।इस दौरान सीएम शिवराज ने जनता से पूछ लिया कि मैं चुनाव लडूं या न लडूं। तो जनता ने मामा...मामा... के नारे लगाए।
मुख्यमंत्री ने सातदेव के पातालेश्वर महादेव मंदिर सहित बुदनी विधानसभा क्षेत्र में 19 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत के 17 मंदिरों के निर्माण व विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। जनता के बीच ये दूसरा मौका था जब सीएम शिवराज सिंह चौहान भावुक हुए। इससे पहले वो अपनी विधानसभा क्षेत्र के लाड़कुई में यह कहते हुए भावुक हो गए थे कि मैं चला जाऊंगा तो याद तो बहुत आऊंगा। मुख्यमंत्री चौहान ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में सभी वर्गों के विकास और कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। आज समाज के हर वर्ग को किसी न किसी योजना का लाभ मिल रहा है। मेरा प्रयास है कि प्रदेश में हर बहन की आमदनी दस हजार रुपये महीना हो और इसके लिए मैं स्व सहायता समूह के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने का काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि किसान भाई चिंता न करें। जिन किसानों की सोयाबीन की फसल क्षति हुई है उनका सर्वें कराकर राशि प्रदान की जाएगी।
सीएम ने किया विकास कार्यों का भूमि पूजन
मुख्यमंत्री ने 19 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से 17 मंदिरों के निर्माण व विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने ग्राम सातदेव में आठ करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से शिव मंदिर में मंदिर परिसर के विकास, पार्किंग सुविधा, वाउंड्रीवाल व जन सुविधाओं के विकास कार्य, 65 लाख रुपये की लागत से श्रीराम जानकी मंदिर जैत के समीप सामुदायिक जनसुविधा के कार्यए 50 लाख रुपये की लागत से मंडी मंदिर के समीप सामुदायिक जनसुविधा का कार्य व अन्य का भूमि पूजन किया।