मुख्यमंत्री शिवराज ने सीप अंबर सिंचाई परियोजना फेस-2 का किया भूमिपूजन, बोले- बदलेगी किसानों की स्थिति
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सीहोर जिला के ग्राम मंडी में सीप अंबर सिंचाई परियोजना के दूसरे चरण का भूमिपूजन किया। उन्होंने प्रदेश की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सवा साल सरकार में रहने के बावजूद कमलनाथ ने विकास का कोई काम नहीं कराया। वो (कांग्रेस) आते हैं तो विकास के सारे काम ठप हो जाते हैं।
By Anurag GuptaEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 23 Sep 2023 09:30 PM (IST)
भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को सीहोर जिला के ग्राम मंडी में सीप अंबर सिंचाई परियोजना के दूसरे चरण का भूमिपूजन किया। बता दें कि सीप अंबर सिंचाई परियोजना पूरी होने से 26 ग्रामों की 13,457 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
यह भी पढ़ें: अविवाहित महिलाओं को भी मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभ, CM शिवराज ने दी ये बड़ी सौगात
10 विकासकार्यों का भूमिपूजन
इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे कहते हुए खुशी है कि आज 232.49 करोड़ रुपये लागत वाले 10 विकासकार्यों का भूमिपूजन किया गया जिसमें 190.11 करोड़ रुपये लागत की सीप अंबर सिंचाई परियोजना शामिल है। इस परियोजना के माध्यम से 26 गांव की लगभग 40,000 एकड़ में सिंचाई क्षमता विकसित की जाएगी।मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने सीहोर जिले के भैरूंदा में ₹190.11 करोड़ लागत से बनने वाली सीप अंबर सिंचाई परियोजना काम्प्लेक्स फेस-2 का भूमिपूजन, नीलकंठ पेयजल परियोजना का शुभारंभ समेत विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 23, 2023
सीप अंबर सिंचाई परियोजना के पूर्ण… pic.twitter.com/IPAirovrJ5
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि पहले हम छोटे-छोटे कामों के लिए तरस जाते थे, लेकिन आपने मुझे आशीर्वाद और ताकत दी। जिसका उपयोग मैंने आपकी जिंदगी बदलने के लिए किया। पीने का पानी, सिंचाई का पानी, सड़कों का जाल बिछाने में हमने कोई कमी नहीं छोड़ी।
कांग्रेस पर बरसे CM शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सवा साल सरकार में रहने के बावजूद कमलनाथ ने विकास का कोई काम नहीं कराया। वो (कांग्रेस) आते हैं तो विकास के सारे काम ठप हो जाते हैं। उस वक्त सिर्फ एक ही बात कहते थे कि मेरे पास पैसे नहीं हैं, लेकिन मैं नर्मदा जी के तट पर मंडी में खड़े होकर कह रहा हूं कि मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है।यह भी पढ़ें: महाकाल की नगरी में मुख्यमंत्री शिवराज ने बंपर नौकरियों का किया वादा, अगले साल निकलेंगी एक लाख भर्तियां