मुख्यमंत्री ने कहा कि ये तो फैक्टरी है, सरकार में आए और चले गए। दिल्ली में कांग्रेस के हाल देखो, कई टुकड़े हो गए। इनके नेता ही इन्हें जय और वीरू की जोड़ी कह रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जय वीरू तो जेल जाते थे और जेल से छूट कर आते थे।
सीएम ने कहा कि न तो दिग्विजय सिंह मिस्टर बंटाधार प्रदेश का भला कर सकते हैं, न ही कमलनाथ भला करेंगे। सीएम ने कहा कि विकास के काम भाजपा ने किए हैं, कांग्रेस ने कभी नहीं किए। कांग्रेस का विकास से कोई लेना देना नहीं। कांग्रेस जैसी पार्टी प्रदेश का कोई भला नहीं कर सकती है। इसलिए जनता को सोच—समझकर निर्णय लेना है, भाजपा को ही चुनकर सरकार बनाना है।
मुख्यमंत्री ने अपनी सभाओं में मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार के दौरान हुए विकास कार्य जनता को बताए। उन्होंने कांग्रेस की 15 महीने वाली कमलनाथ सरकार द्वारा बंद की गई जनहित की योजनाओं की भी लोगों को याद दिलाई। मुख्यमंत्री की सभाओं में बड़ी तादाद में महिलाएं और जन समूह उन्हें सुनने पहुंचा।
सीएम शिवराज के रोड शो में भी भारी भीड़ रही। मुख्यमंत्री इस दौरान लोगों का अभिवादन करते रहे तो रोड शो के दौरान उन्होंने गाड़ी से उतर कर आम जनता के साथ चाय भी पी।
बहनों को 3 हजार रुपये महीने दिए जाएंगे : सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनें मेरे लिए देवी का स्वरूप हैं। मैं अपनी बहनों की बेहतरी के भरसक प्रयास करता हूं, इसलिए मैंने लाड़ली बहना योजना बनाई। मेरे मन में ये विचार आया कि योजनाएं तो कई बनीं, लेकिन ऐसी एक योजना बन जाए जिससे मेरी बहनों की जिंदगी बदल जाए, इसलिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई।सीएम ने कहा कि अगर कोई बहन रह गई है तो चिंता मत करना उनके नाम भी जोड़े जाएंगे। 21 साल की बेटियों को भी लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा।
लाड़ली बहना के पैसे 1,000 से बढ़ाकर अभी 1250 रुपये किये हैं। मेरी 1 करोड़ 32 लाख बहनें हैं। पैसे की जैसे व्यवस्था होगी 1,250 से बढ़ाकर 3,000 रुपये तक करेंगे।
लखपति बनेंगी बहनें : सीएम
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्व-सहायता समूह की मेरी हर बहन लखपति हो, यह मेरा संकल्प है। हर बहन की आमदनी 10,000 रुपये महीना करनी है। स्व सहायता समूह में काम करने वाली बहनों की सालाना आमदनी एक लाख रुपये हो गई है। किसान भाईयों को भी 6,000 रुपये पीएम के और 6,000 रुपये सीएम के मिल रहे हैं।
केन-बेतवा से हर खेत में आएगा पानी : सीएम
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि केन बेतवा मंजूर हो गई है। इसके लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं। अब सभी खेतों में सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था होगी। सीएम ने कहा कि हमने तय किया है कि हर गरीब को रहने के लिए एक प्लॉट देंगे। पीएम आवास में जिनके नाम छूट गए उनके लिए हमने सीएम आवास योजना बना दी है धीरे-धीरे सभी को पक्का मकान बनाने का पैसा दिया जाएगा।
कमलनाथ योजना बंद करने में माहिर : सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ जब मुख्यमंत्री बने थे तब सभी योजनाएं बंद कर दी थीं। इसलिए याद रखना भाजपा है तो लाड़ली बहना है। कांग्रेस आ गई तो न लाड़ली रहेगी, न लाड़ली बहना योजना रहेगी। बहनों यह बात ध्यान में रखना।
हर घर से एक व्यक्ति को रोजगार देंगे : सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा। किसी भी परिवार को बिना रोजगार के नहीं रहने देंगे। मेडिकल, इंजिनियरिंग में बच्चों के एडमिशन की फीस सरकार भरेगी। रसोई गैस का सिलेंडर 450 रुपये में ही देंगे। बढ़े हुए बिजली बिल सरकार भरेगी।
15 साल में मोड़ा भओ, चूम चूम के मार दओ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवरी में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेसी गुटबाजी से ही बाज नहीं आते। उन्होंने एक कहावत कहते हुए कांग्रेस की पिछली सरकार पर निशाना साधा। सीएम शिवराज ने कहा कि 15 साल में मोड़ा भओ, चूम चूम के मार दओ। 15 साल में सरकार बनी, 15 माह में ही चली गई।
चुनावी सभा में दिखाई दिया- शबरी का प्रसंग
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी लाड़ली बहनों का अपार स्नेह मिल रहा है। एक ऐसा ही नजारा गुरुवार को सागर जिले के देवरी में देखने को मिला। जहां एक बहन ने अपने भाई शिवराज पर लाड़ दिखाकर प्यार से सीताफल खिलाया।हुआ यूं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवरी में चुनावी रैली कर रहे थे। इसी दौरान एक लाड़ली बहन मंच के पास आई और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए सीताफल लेकर आई। यह देखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भावविभोर हो गए। बहन ने अपने हाथों से भाई शिवराज को सीताफल का स्वाद चखाया। यह दृश्य देखकर लोगों को शबरी की कथा याद आ गई।
आदिवासी बहनों से किया था पाप, इसलिए गिर गई कमलनाथ सरकार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने बैगा, भारिया और सहरिया बहनों के खाते में एक हजार रुपए डालना बंद कर दिया। उन्होंने पाप किया था। संबल योजना बंद कर दी थी। इसी पाप के कारण कमलनाथ की सरकार डेढ़ साल में ही गिर गई।
सीएम कर रहे हैं धुंआधार चुनावी प्रचार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धुंधाधार चुनावी प्रचार चरम पर है। उन्होंने गुरुवार को 7 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के जनसमर्थन में चुनावी सभाएं कीं। मुख्यमंत्री देवरी, टीकमगढ़, पृथ्वीपुर, महाराजपुर, गुन्नौर, रैगांव और सतना में चुनावी सभा करने पहुंचे।
यह भी पढ़ें- असम CM ने भूपेश सरकार पर बोला हमला, पूछा- क्या कांग्रेस को अकबर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी ज्यादा प्रिय हैं?
यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: RLP ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट की जारी, कपासन सीट से आनंदी राम खटीक बनाया उम्मीदवार