'कांग्रेस ने MP को किया था तबाह और बर्बाद', दतिया में शिवराज बोले- रिकार्डतोड़ जीतेगी भाजपा, इस बार कमल वाली होगी दिवाली
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धुआंधार प्रचार जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया था। कांग्रेस के राज में जो प्रदेश पिछड़ा और बीमारू था आज वो समृद्ध और विकसित प्रदेश है। सीएम ने कहा कि दतिया कभी कस्बा कहलाता था आज वो शानदार नगर बन गया है। आज दतिया का स्वरूप बदल गया है।
By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sun, 15 Oct 2023 08:47 PM (IST)
ऑनलाइन डेस्क, दतिया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का धुआंधार प्रचार जारी है। रविवार को मुख्यमंत्री चौहान दतिया पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में एक जनसभा और लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित किया।
क्या कुछ बोले मुख्यमंत्री शिवराज?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया था। कांग्रेस के राज में जो प्रदेश पिछड़ा और बीमारू था, आज वो समृद्ध और विकसित प्रदेश है। सीएम ने कहा कि दतिया कभी कस्बा कहलाता था, आज वो शानदार नगर बन गया है। आज दतिया का स्वरूप बदल गया है। इसके विकास के लिए अपने भाई और मित्र नरोत्तम मिश्रा को को बधाई देता हूं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे, तो केवल पैसे के अभाव का रोना ही रोते रहते थे, लेकिन जहां चाह होती है, वहां राह को निकलना ही पड़ता है। मैं कहता हूं कि विकास के लिए मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है।
यह भी पढ़ें: प्रियंका और कमलनाथ पर बरसे शिवराज सिंह चौहान, बोले- हम आदिवासियों को समान और सम्मान भी देंगे
'PM के नेतृत्व में हो रहा विकास'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन ने मध्य प्रदेश के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है। जनसभा में उपस्थित समुदाय से अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण एवं जनता के विकास के लिए हमें चुनाव जिताना है।मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमने रिकॉर्ड तोड़ विकास किया है, इसलिए इस बार हम रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीतेंगे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार की दिवाली भी कमल वाली होगी।