MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव का दांव, मां और बेटी को दिया टिकट; दिलचस्प होगा मुकाबला
मध्य प्रदेश में इस साल 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों से पहले अब निवाड़ी में उत्तर प्रदेश के नेताओं की एंट्री हो चुकी है। समाजवादी पार्टी ने पृथ्वीपुर और निवाड़ी विधानसभा सीटों से मां-बेटी को चुनावी मैदान में उतारा है।
By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Thu, 19 Oct 2023 12:48 PM (IST)
टीकमगढ़-निवाड़ी (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश में इस साल 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने पृथ्वीपुर और निवाड़ी विधानसभा सीटों से मां-बेटी को चुनावी मैदान में उतारा है। ये दोनों प्रत्याशी गरोठा के पूर्व विधायक दीपनारायण यादव की पत्नी मीरा यादव और पुत्री शिवांगी यादव हैं।
सपा ने मां-बेटी को बनाया प्रत्याशी
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों ही प्रत्याशी मूलरूप से उत्तरप्रदेश से हैं। समाजवादी पार्टी ने निवाड़ी विधानसभा सीट से मीरा यादव और पृथ्वीपुर सीट से उनकी बेटी शिवांगी यादव को प्रत्याशी बनाया है।निवाड़ी जिले की दो विधानसभा सीटों पर उत्तर प्रदेश की राजनीति चमक रही है, जहां पर समाजवादी पार्टी ने तो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी का टिकट ही घोषित कर दिया है।
निवाड़ी से समाजवादी पार्टी द्वारा गरोठा के पूर्व विधायक दीपनारायण यादव की पत्नी मीरा यादव को आगामी विधानसभा चुनाव में उतारा है। जो 2008 में निवाड़ी से समाजवादी पार्टी से विधायक रहीं, 2008 के चुनाव में 15,174 वोटों से विजयी हुईं थीं।इसके बाद अब फिर से सपा पार्टी ने मीरा यादव का टिकट घोषित कर दिया है। जबकि कांग्रेस-भाजपा ने प्रत्याशी घोषित नहीं किए। शिवांगी यादव को पहली बार चुनाव मैदान में उतारा है। ऐसे में यहां का चुनाव अब रोचक होने वाला है।