MP CM Oath Ceremony: मोहन यादव के शपथ लेने से पहले सिंधिया और शिवराज ने कुछ यूं की मुलाकात, तुलसी सिलावट भी रहे मौजूद
मध्य प्रदेश में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह के ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात हुई। इस मुलाकात का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिंधिया और शिवराज के बीच हुई छह सेकंड की मुलाकात की जमकर चर्चा हो रही है। इस दौरान दोनों नेता एक-दूसरे का हाथ थामकर बात करते हुए दिखाई दिए।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 13 Dec 2023 03:46 PM (IST)
एएनआई, भोपाल। मध्य प्रदेश में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह के ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात हुई। इस मुलाकात का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, शिवराज के साथ सिंधिया की मुलाकात के दौरान मोहन यादव भी मौजूद रहे।
छह सेकंड की मुलाकात वायरल
सिंधिया और शिवराज के बीच हुई छह सेकंड की मुलाकात की जमकर चर्चा हो रही है। इस दौरान दोनों नेता एक-दूसरे का हाथ थामकर बात करते हुए दिखाई दिए। इस वीडियो में इंदौर की सांवेर सीट से भाजपा विधायक तुलसी सिलावट भी दिखाई दिए, जो शिवराज सिंह चौहान के पांव छू रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक... साधु-संत भी हुए शपथग्रहण समारोह में शामिल, देखें तस्वीरें#WATCH | Union Minister Jyotiraditya Scindia, former Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan and CM-designate Mohan Yadav in Bhopal, ahead of the swearing-in ceremony.
— ANI (@ANI) December 13, 2023
(Source: Jyotiraditya Scindia's Office) pic.twitter.com/sOH5ffgaHP
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों ही मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल थे, लेकिन मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुना गया। स्वयं शिवराज सिंह चौहान ने मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव रखा और सर्वसम्मति के साथ उनके नाम का चयन हुआ।
मोहन यादव से मिले सिंधिया
शपथ ग्रहण समारोह से पहले मोहन यादव ने सिंधिया और शिवराज से मुलाकात की। वायरल हो रही तस्वीर में तीनों नेता एक-साथ बैठे हुए आपस में चर्चा कर ठहाके लगाके हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दतिया सीट से चुनाव गंवाने वाले नरोत्तम मिश्रा भी वहां मौजूद रहे।जनता के बीच मामा की दीवानगी
वहीं, एक अन्य वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शिवराज सिंह चौहान को जनता ने घेर लिया है और 'शिवराज सिंह जिंदाबाद' और 'मामा जी जिंदाबाद-जिंदाबाद' के जमकर नारे लगा रहे हैं। इस वीडियो में मामा की दीवानगी देखते ही बनती है।ये मामा की दीवानगी है....#MPElection2023 #ShivrajSinghChouhan #madhyapradeshnews pic.twitter.com/gqBJbBDAGv
— 🇮🇳 ऋतुराज पाठक (@Rituraj3082000) December 13, 2023