MP Election 2023: 'अरे भाई छोड़ो...', अखिलेश यादव की चेतावनी पर पत्रकारों के सवाल टाल गए कमलनाथ
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है। सीटों के तालमेल को लेकर अखिलेश यादव ने कांग्रेस को खुलकर चेतावनी दी है। सपा प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस ने हमें धोखा दिया है। अखिलेश के बयान पर पहले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की ओर से सपा पर हमला बोला गया वहीं अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों के सवाल पर कन्नी काटते नजर आए।
By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Fri, 20 Oct 2023 02:17 PM (IST)
एएनआई, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में आइएनडीआइए गठबंधन तितर-बितर होता दिख रहा है। प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और सपा की आपस में ही ठन गई है। एक तरफ अखिलेश यादव जहां फ्रंट फुट पर आकर कांग्रेस पर आरोपों की बौछार कर रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस तमाम सवालों से बचती नजर आ रही है। छिंदवाड़ा में पत्रकारों ने जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल किया तो उन्होंने बेरुखी से बोलते हुए कहा, अरे भाई छोड़ो अखिलेश-वखिलेश'। इसके बाद वो ड्राइवर से गाड़ी आगे बढ़ाने को कहते हुए दिखे।
हम उनके फोन भी न उठाते
दरअसल, गुरुवार को अखिलेश यादव पर कांग्रेस पर धोखेबाज करने के आरोप लगाए थे। अपने एक बयान में सपा प्रमुख ने कहा था कि मध्य प्रदेश में I.N.D.I.A गठबंधन को सीट देने के आश्वासन के बाद अब कांग्रेस मुकर गई है। अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर दूसरे दलों को बेवकूफ बनाने की बात कहते हुए कहा 'अगर हमें यह जानकारी होती कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (आइएनडीआइए) विधानसभा स्तर पर गठबंधन नहीं करेगी, तो हम अपने नेताओं को न ही वार्ता के लिए भेजते और न ही उनके फोन उठाते।'यह भी पढ़ें: 'मुझे चाहे जितनी गाली दें, लेकिन एमपी में भाजपा की मदद न करें अखिलेश', सपा प्रमुख की तीखी टिप्पणी के बाद बोले अजय राय
सीटों के नाम पर सियासी खेल
अखिलेश यादव में कांग्रेस के खिलाफ मुखर होते हुए कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने सपा के नेताओं के साथ रात एक बजे तक चर्चा की। उन्होंने हमें छह सीटों का आश्वासन भी दिया था, लेकिन लिस्ट जारी होने के बाद पूरी सच्चाई सामने आ गई है। अखिलेश में साफ चेतावनी दी है कि जब उत्तर प्रदेश और लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन की बात आएगी तो हम भी सोंचेंगे।
#WATCH | Chhindwara, MP: On Assembly Elections, Congress leader Kamal Nath says, "The environment is very good. People are calling us and telling us that there is enthusiasm amongst the people. We will win with an even better number than we had expected...
— ANI (@ANI) October 20, 2023
When asked about SP… pic.twitter.com/tYm7Fp4IDV