MP Election: 'वो काले हो या पीले...', सिंधिया के काला कौआ वाले बयान पर कमलनाथ का पलटवार; बोले- सब जानते हैं क्या सौदा किया
MP election 2023 कांग्रेस पर फर्जी ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटने का आरोप लगाने पर कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है। सिंधिया ने खुद को कांग्रेस के लिए काला कौआ बताया था जिसपर कमलनाथ ने कहा कि सिंधिया कुछ भी कहें सब जानते हैं कि उनकी क्या डील हुई। सब जानते हैं कि उन्होंने हमारी सरकार से किस तरह का लाभ लिया और जनता को गुमराह किया।
सिंधिया पर कसा तंज
सिंधिया काले हो यां पीला कौआ, हमें कुछ नहीं लेना
#WATCH | Bhopal, MP: On Union Minister Jyotiraditya Scindia's statement, former Madhya Pradesh CM and State Congress Chief Kamal Nath says, "...Whatever Jyotiraditya Scindia ji says, everyone knows what deal was done...The public is a witness..." pic.twitter.com/mmsZDsE5IZ
— ANI (@ANI) November 4, 2023
सिंधिया ने खुद को बताया था काला कौआ
इससे पहले, शुक्रवार को अशोकनगर जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, सिंधिया ने अपने पूर्व पार्टी सहयोगियों को लोकप्रिय बॉलीवुड गीत "झूठ बोले कौवा काटे" की याद दिलाई और कहा कि वह कांग्रेस के लिए काला कौआ थे कांग्रेस को उनसे डरना चाहिए।किसानों की कर्जमाफी के नाम पर 26 लाख फर्जी प्रमाणपत्र बांटे गए। उनमें से कुछ प्रमाणपत्र मैंने भी बांटे। एक पुरानी कहावत है, झूठ बोले कौवा काटे, काले कौवे से डरियो। मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ हूं।