Madhya Pradesh: 'सोलर से जगमग होगी सांची', CM शिवराज बोले- लाडली बहना योजना से रोशन हो रही बहनों की जिंदगी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सांची में सोलर वॉटर डिस्पेंसर का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि सांची देश का पहला शहर है जो सोलर सिटी घोषित हो रहा है यह अत्यंत गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि सांची सोलर से जगमग होगी लेकिन मेरी बहनों की जिंदगी लाडली बहना योजना से जगमग हो रही है।
देश की पहली सोलर सिटी सांची
कोयले और पेट्रोल-डीजल की बिजली के अंधाधुंध इस्तेमाल की वजह से प्रकृति पर बड़ा गहरा दुष्प्रभाव पड़ा है। संपूर्ण जगत का और हमारा कल्याण सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से होगा। सोलर सिटी बनकर सांची ने ठीक उसी तरह से दुनिया का पथ प्रदर्शन किया है, जैसे कभी भगवान बुद्ध ने किया था।
उन्होंने कहा कि मैं सांची वासियों को बधाई देता हूं... आपने जो काम किया है, उससे सालाना लगभग 14 हजार 324 टन कार्बन डाईऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी।देश की पहली सोलर सिटी 'साँची'
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 6, 2023
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी ने सिंगल क्लिक के माध्यम से साँची सोलर सिटी के रूप में देश की पहली सोलर सिटी का लोकार्पण किया।#SanchiFirstSolarCity pic.twitter.com/BCBAh6DdOo
रायसेन में लगेगी महाराणा प्रताण की प्रतिमा
इसे भी पढ़ें: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही शिवराज सरकार, इन योजनाओं ने बदली बहन-बेटियों की तकदीररायसेन की जनता ने मुझे भरपूर प्यार दिया है, इसलिए हम रायसेन में मेडिकल कॉलेज तथा सलामतपुर में सीएम राइज स्कूल बनाएंगे। साथ ही महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा भी यहां स्थापित करेंगे।