Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024 को लेकर तैयारियां तेज, SDM ने बताया 20 दिसंबर से वोटर लिस्ट में संशोधन करा सकेंगे मतदाता

निर्वाचन विभाग ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। निर्वाचन विभाग ने चुनाव आयोग के निर्देश पर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और संशोधन करने का अभियान 20 दिसंबर से शुरू करने का निर्णय किया है। 1 जनवरी तक मिलने वाले सभी आवेदनों की जांच-पड़ताल के बाद 6 जनवरी को वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट लिस्ट जारी की जाएगी।

By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Tue, 12 Dec 2023 03:22 AM (IST)
Hero Image
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में एसडीएम ने दी जानकारी
जेएनएन, आष्टा। निर्वाचन विभाग ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। निर्वाचन विभाग ने चुनाव आयोग के निर्देश पर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और संशोधन करने का अभियान 20 दिसंबर से शुरू करने का निर्णय किया है। 1 जनवरी तक मिलने वाले सभी आवेदनों की जांच-पड़ताल के बाद 6 जनवरी को वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट लिस्ट जारी की जाएगी।

वहीं 8 फरवरी को वोटर सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। लोकसभा चुनाव के लिए चार नए मतदान केंद्र बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। उक्त बातें सोमवार को एसडीएम रिटर्निंग आफिसर आनंद सिंह राजावत ने राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में कही। 

एसडीएम ने दी जानकारी- वोटर लिस्ट में जुड़ेंगे नाम 

राजावत ने बताया कि विधानसभा के 157 आस्था में आगामी लोकसभा निर्वाचन के पूर्व 1 जनवरी की अर्हता तिथि के लिए प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशन के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक में प्राकृतिक, भौगोलिक कारणों से चार नए मतदान केंद्र सृजित करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया है।

साथ ही अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्र से मतदाताओं को शिफ्ट कर मतदाताओं का युक्ति युक्तकरण करने के लिए भी सूची तैयार की गई। चार नए मतदान केंद्र में गऊखेड़ी, मिर्जापुर, दलपतपुरा व बरखेड़ी में बनाया जाना प्रस्तावित किया है।वोटर सूची में दिशा-निर्देश में फेरबदलरिटर्निंग आफिसर एसडीएम आनंदसिंह राजावत ने बताया कि वोटर सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने और संशोधन का काम शुरू हो रहा है। 

अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी को, चार नए मतदान केंद्र बढ़ाने का प्रस्ताव 

एक जनवरी को 18 साल पूरे होने वाले युवा अपना नाम जुड़वा सकते हैं। नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र-6, नाम हटवाने और संशोधन के लिए प्रपत्र 7-8 में आवेदन कर सकते हैं। लेकिन, जो व्यक्ति एक अप्रैल, एक जुलाई पूरे करने वाले है उनका वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का काम 6 जनवरी के बाद शुरू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग हर साल 1 जनवरी को आधार मानते हुए मतदाता सूचियों का स्पेशल शार्ट रिव्यू किया जाता रहा है। आयोग ने नए और संशोधन दिशा-निर्देशों के अनुसार वोटर सूची में नाम जुड़वाने के लिए साल में 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और एक अक्टूबर निर्धारित की गई है। 

अगले साल चार बार चलेगा नाम जुड़वाने का कामराजावत ने बताया कि एक जनवरी की अर्हता के संदर्भ में एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 6 जनवरी को किया जाएगा। दावे व आपत्तियां 6 जनवरी से 22 जनवरी तक प्राप्त की जाएंगी।

मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय व आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन व सत्यापन का कार्य 20 जनवरी को किया जाएगा। 6 फरवरी तक हेल्थ पैरामीटरों की जांच व वोटर सूची के अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति लेकर डेटाबेस को तैयार कर पूरक वोटर लिस्ट का प्रशासन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन 8 फरवरी को किया जाएगा, लेकिन जो व्यक्ति एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले है उनका वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का काम 6 जनवरी के बाद किया जाएगा। बैठक में भारतीय जनता पार्टी से प्रभात धाडीवाल, कांग्रेस से ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, चेतन सिंह ठाकुर,आम आदमी पार्टी से अखिलेश जैन उपस्थित थे।