'राहुल और प्रियंका गांधी के सपने में आता हूं मैं' CM शिवराज ने कांग्रेस को बताया झूठा और बेईमान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्योपुर में चुनावी रैली के दौरान एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम शिवराज ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर जमकर निशाना साधा। श्योपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा याद रखना ये बेईमान और झूठी कांग्रेस है। ये भ्रम फैलाने वाली कांग्रेस है। राहुल और प्रियंका गांधी रोज झूठ बोलते है ।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Mon, 13 Nov 2023 01:50 PM (IST)
एएनआइ, श्योपुर। Madhya Pradesh Election 2023: 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने है, जिसको देखते हुए भाजपा और कांग्रेस लगातार चुनावी रैली में जनसभा को संबोधित कर रही है।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्योपुर में चुनावी रैली के दौरान एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम शिवराज ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर जमकर निशाना साधा।
'राहुल और प्रियंका के सपने में आता हूं'
श्योपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा, 'याद रखना ये बेईमान और झूठी कांग्रेस है। ये भ्रम फैलाने वाली कांग्रेस है। राहुल और प्रियंका गांधी रोज झूठ बोलते है और रोज मुझे ही गाली देते है। इनके सपने में भी मैं ही आता हूं। 'मामा ने यह कर दिया, मामा ने वो कर दिया'। इनके चक्कर में मत पड़ना क्योंकि ये योजनाएं बंद करने वाले है। अगर कांग्रेस आ गई तो मेरी बेटी, सहेलियां और बहनों के खाते में पैसा डालता था वो पैसा डालना बंद कर देंगे।''कांग्रेस बहुत परेशान है'
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि कांग्रेस बहुत परेशान है। वो (कांग्रेस) कहते है कि डेढ़ मुट्ठी का दुबला-पतला कहां से आ गया है? वो मुझे रोज गाली देते है। प्रियंका कहती है वो तो कंस मामा है। अरे तुमने देखा है प्रियंका कि मामा कैसा होता है? जिसके दिल में बेटा-बेटी के लिए दो-दो मां का प्यार होता है वो मामा होता है।
शिवराज ने आगे कहा कि मेरे बच्चे चिंता मत करना कांग्रेस तो सोशल मीडिया पर मेरा श्राद्ध कर गई थी कि मामा तेरा तो श्राद्ध हो गया। इस पर शिवराज ने कहा कि अगर मर भी गया तो राख की ढेर से फिर निकल जाउंगा अपने भांजा-भाजियों की सेवा के लिए।'
#WATCH | Sheopur, Madhya Pradesh: While addressing a public meeting in the Vijaypur area, Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says, "..We give laptops to those who score good marks... Congress had stopped our scheme... Children should get inspiration to study... I will not… pic.twitter.com/Xoe2QRemXU
— ANI (@ANI) November 13, 2023
माता-पिता नहीं मामा भरेंगे फीस
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि 'हम अच्छे अंक लाने वालों को लैपटॉप देते हैं। कांग्रेस ने हमारी योजना बंद कर दी थी। बच्चों को प्रेरणा मिलनी चाहिए पढ़ाई करना। बच्चों के सपनों को मरने नहीं दूंगा। इस बार हमने तय किया है कि हर परिवार को एक नौकरी दी जाए। आपकी बेहतरी ही मेरे जीवन का लक्ष्य है। IIT, IIM की फीस बहुत ज्यादा होती है, गरीब नहीं पढ़ा पाता। प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस लाखों में होती है। मेरे बच्चों चिंता मत करना तुम्हारी फीस तुम्हारे मम्मी-पापा नहीं बल्कि तुम्हारे मामा भरेंगे।'