MP Election 2023: 'हमें जो करना था हमने किया', कमलनाथ का दावा: चुनावों में कांग्रेस की होगी जीत, ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी साधा निशाना
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावों को देखते हुए सभी पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साध रही हैं। पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है। प्रदेश को देखने के बाद जहां हर वर्ग परेशान है वे सच्चाई का साथ देंगे...हम सभी ने पूरा प्रयास किया है।
वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट, प्रियंका गांधी जी अंशकालिक नेता हैं, पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में थे तो शिवराज सिंह और पीएम के लिए जो कहते थे, वह मिटता नहीं है। अब, वह कांग्रेस के लिए वही कह रहे हैं जो वह उनके लिए कहते थे।#WATCH | Madhya Pradesh Elections | Former CM and State Congress president Kamal Nath says, "I have complete faith in the voters of Madhya Pradesh. After looking at the state where every category is troubled, they will side with the truth...All of us have made all the efforts. We… pic.twitter.com/7hiS8E4r5D
— ANI (@ANI) November 16, 2023
#WATCH | On Union Minister Jyotiraditya Scindia's tweet - "Priyanka Gandhi ji is a part-time leader", former Madhya Pradesh CM and state Congress president Kamal Nath says, "What Jyotiraditya Scindia used to say for Shivraj Singh and PM when he was in Congress, is not erased.… pic.twitter.com/hlYKXxFQ9T
— ANI (@ANI) November 16, 2023