MP Election 2023: डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस! अखिलेश की तारीफ में दिग्विजय सिंह ने कही ये बात; कमलनाथ को दी नसीहत
मध्य प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर शुरू हुआ विवाद अब थमता हुआ नजर आ रहा है। इस विवाद के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने क्या कहा मुझे नहीं पता लेकिन किसी के बारे में ऐसा नहीं कहना चाहिए...
By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Wed, 25 Oct 2023 11:34 AM (IST)
एएनआई, भोपाल (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही चुनावों को लेकर एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया है। वहीं, इस बीच सपा और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर भी विवाद छिड़ गया है।
किसी के बारे में ऐसा कुछ नहीं कहना चाहिए- दिग्विजय सिंह
शुरुआत से ही दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं, अब मध्य प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का भी बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने क्या कहा, मुझे नहीं पता कि उन्होंने कैसे कहा, लेकिन किसी के बारे में ऐसा कुछ नहीं कहना चाहिए...कमलनाथ ने मेरे पास एक टीम भेजी... बैठक में चर्चा हुई कि सपा 6 सीटें मांग रही है... मैंने कमलनाथ को रिपोर्ट भेजी कि हम उनके (सपा) के लिए 4 सीटें छोड़ सकते हैं... मैंने भी पूछा कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय नेतृत्व ने कहा कि इंडिया एलायंस से हमारा क्या संबंध होना चाहिए...
#WATCH | Bhopal: On seat distribution between SP and Congress in Madhya Pradesh, Congress Leader Digvijaya Singh says, "What Kamal Nath said, I don't know how he said it. But one should not say anything like that about anyone... Kamal Nath sent a team to me... In the meeting, it… pic.twitter.com/O1t8r0FEmv
— ANI (@ANI) October 25, 2023
दिग्विजय सिंह ने की अखिलेश यादव की तारीफ
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि उन्होंने (कमलनाथ) इसे प्रदेश नेतृत्व पर छोड़ दिया...इंडिया एलायंस लोकसभा चुनाव तो साथ मिलकर लड़ेगा लेकिन राज्य चुनाव में हमारे मुद्दे अलग हैं ...अखिलेश बहुत ईमानदार व्यक्ति हैं। वे पढ़े-लिखे हैं और पार्टी और परिवार को संभाल रहे हैं... मुझे नहीं पता कि चर्चा कहां गलत हो गई लेकिन कमलनाथ पूरी ईमानदारी के साथ किसी समझौते पर पहुंचना चाहते थे। अलायंस में दोस्ताना झगड़े हो जाते हैं।मुलायम सिंह जी की मुझ पर बड़ी कृपा था- दिग्विजय
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी और मुलायल सिंह जी की मुझ पर बड़ी कृपा थी जब वो मुख्यमंत्री थे और मैं भी मुख्यमंत्री था। उन जैसे राजनेता हमने कभी नहीं देखा था। जब भी मैं टाइम मांगता था मुझसे मिलते थे।