Madhya Pradesh Election Result 2023 LIVE: कमलनाथ ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- BJP के खिलाफ लोगों में है गुस्से की लहर
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सभी पार्टियों को तीन दिसंबर को आने वाले चुनाव के नतीजों का इंतजार है। वहीं चुनाव आयोग ने बताया कि सबसे पहले 8 बजे से डाक मतपत्रों की गणना होगी। मतगणना से एक दिन पहले 2 दिसंबर को दोपहर 3 बजे जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम से रखे पोस्टल बैलेट शासकीय उज्जैन इंजीनियरिंग कालेज पहुंचाए जाएंगे।
कल कांग्रेस EVM पर सवाल उठाएगी, जैसे एग्जिट पोल पर उठा रहे हैं- नरोत्तम मिश्रा
#WATCH | Morena, MP: On MP Assembly election exit poll results, Home Minister Narottam Mishra says, "Wait till tomorrow, they (Congress) will raise questions on EVM machine, as they are raising questions on exit polls. When Congress party face defeat then they question Court,… pic.twitter.com/vKiZFsV6ts
— ANI (@ANI) December 2, 2023
Live Updates:
- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि विधानसभा चुनावों में हमारी बहुत अच्छी जीत होगी।
मुझे एग्जिट पोल पर पूरा भरोसा है और नतीजे वैसे ही आएंगे- नरेंद्र तोमर
एमपी विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल नतीजों पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पूरी ताकत के साथ एमपी में चुनाव लड़ा है। बूथ स्तर से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक, पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता ने अपनी भूमिका और जिम्मेदारियां निभाई हैं... एग्जिट पोल जो दिखा रहे हैं, उस पर मुझे पूरा भरोसा है, लगभग वैसे ही नतीजे आएंगे और भाजपा स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी।#WATCH | Morena, MP: On MP Assembly election exit poll results, Union Minister Narendra Singh Tomar says, "BJP has contested elections in MP with full strength. From booth level to top leadership, every party worker has played their role and responsibilities...I completely trust… pic.twitter.com/hXShLKFJJd
— ANI (@ANI) December 2, 2023
BJP के खिलाफ गुस्से की लहर है- दिग्विजय सिंह
VIDEO | "I have been saying this since beginning that there is a wave of anger (against the BJP); people are fed up of Shivraj Singh Chouhan and angry on his false promises. This vote of public anger is going in favor of Congress," says Congress leader @digvijaya_28 on MP… pic.twitter.com/vAAkIjkKaq
— Press Trust of India (@PTI_News) December 2, 2023
कांग्रेस हर भारतीय की पार्टी है- कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस 135 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। पूरे देश में कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ा है। यह हर भारतीय की पार्टी है। मध्य प्रदेश में हर कोई कह रहा है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी।#WATCH | Indore, MP: Congress leader Jitu Patwari says, "Congress will form the government by winning more than 135 seats. Trust in Congress has increased in the entire country. This is the party of every Indian. Everyone in Madhya Pradesh is saying that Congress will form the… pic.twitter.com/UCTudxkMzf
— ANI (@ANI) December 2, 2023
कर्मचारियों को आवंटित हुए निर्वाचन क्षेत्र- भोपाल DM
VIDEO | Preparations in full swing in Bhopal ahead of the counting of votes on Sunday. #MadhyaPradeshElections2023 #AssemblyElectionsWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) December 2, 2023
(Full video is available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/K7Vqa8kpnE
इस बार कमलनाथ बनेंगे मुख्यमंत्री- कांग्रेस नेता
Madhya Pradesh Election 2023: कांग्रेस नेता संजय शुक्ला ने कहा, मध्य प्रदेश में कल कांग्रेस की सरकार बन रही है और इस बार कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनेंगे।कांग्रेस नेता संजय शुक्ला ने कहा, "मध्य प्रदेश में कल कांग्रेस की सरकार बन रही है और इस बार कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनेंगे।"#AssemblyElectionsWithPTI #MadhyaPradeshElection2023 pic.twitter.com/9Ko3vI8Dtp
— Press Trust of India (@PTI_News) December 2, 2023
हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा- जयवर्धन सिंह
Rajasthan Polls: कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह ने कहा कि कांग्रेस को (मध्य प्रदेश में) पूर्ण बहुमत मिलेगा। हमें विश्वास है कि हमने विपक्ष के रूप में और कमल नाथ सरकार के 15 महीने के शासन के दौरान जो काम किया है, उसके आधार पर हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा।VIDEO | "The Congress will get full majority (in Madhya Pradesh). We believe we will get the blessings of the people on the basis of the work we have done as an opposition and also during the 15-month rule of Kamal Nath government," says Congress leader @JVSinghINC.… pic.twitter.com/sNVRDljaHZ
— Press Trust of India (@PTI_News) December 2, 2023
कांग्रेस को हर किसी से दिक्कत है- रामेश्वर शर्मा
Rajasthan Election 2023: बीजेपी प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को हर किसी से दिक्कत है... जहां से हम एक्स्ट्रा फोर्स बुलाएंगे, पाकिस्तान की फोर्स नहीं आ पाएगी और कांग्रेस को भारत की फोर्स पर भरोसा नहीं है... हम सेंट्रल फोर्स बुलाएंगे तो वो कहेंगे कि हम केंद्र सरकार के अधीन काम कर रहे हैं और अगर हम मध्य प्रदेश पुलिस बल को बुलाएंगे तो वे कहेंगे कि हम मध्य प्रदेश सरकार के अधीन काम कर रहे हैं। तब उनके पास एक ही विकल्प है, वह है पाकिस्तानी सेना।Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में एक बच्चे के साथ दिखाई दिए।#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: BJP candidate Rameshwar Sharma says, "Congress has problems with everyone... From where we will call extra force, Pakistan's force will not be able to come. And Congress doesn't believe in India's force... If we call the central force, they will… pic.twitter.com/23LXe1m2WV
— ANI (@ANI) December 2, 2023
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan shares a light moment with a child, in Bhopal pic.twitter.com/k5iQUcbHEi
— ANI (@ANI) December 2, 2023
कांग्रेस सत्ता में आ रही है- कांग्रेस प्रत्याशी
कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा कि कल नतीजे आ रहे हैं, कांग्रेस सत्ता में आ रही है। हमें 140 से कम सीटें नहीं मिलेंगी।#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: Congress Candidate Sanjay Shukla says, "Tomorrow results are coming, Congress is coming to power. We won't get less than 140 seats..." pic.twitter.com/6xlNaLooen
— ANI (@ANI) December 2, 2023
BJP एपमी में ही नहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी बनाएगी सरकार- विजयवर्गीय
MP Polls: इंदौर-1 से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जमीन पर जो सर्वेक्षण हुए हैं, उनमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बीजेपी न केवल मध्य प्रदेश में बल्कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी अपनी सरकार बनाएगी।#WATCH | Indore, MP: BJP candidate from Indore-1, Kailash Vijayvargiya says, "...Those surveys that have been conducted on the ground clearly state that BJP will form the govt, not just in Madhya Pradesh but in Rajasthan and Chhattisgarh as well." pic.twitter.com/oFgJxUsKbm
— ANI (@ANI) December 2, 2023
BJP बहुमत के साथ बनाएगी सरकार- CM शिवराज
Madhya Pradesh elections 2023: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हमें विश्वास है कि बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ (मध्य प्रदेश में) फिर से सरकार बनाएगी।VIDEO | Madhya Pradesh elections 2023: "We are confident that the BJP will form the government again (in Madhya Pradesh) with a thumping majority," says Madhya Pradesh CM @ChouhanShivraj.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 2, 2023
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz)#AssemblyElectionsWithPTI… pic.twitter.com/dw2LOF2iPw
मुझे एमपी की जनता पर भरोसा है- कमलनाथ
MP Chunav 2023: मुझे किसी (एग्जिट) पोल की परवाह नहीं है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों पर मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा, मुझे मध्य प्रदेश की जनता पर भरोसा है।VIDEO | Madhya Pradesh elections 2023: "I don't care about any (exit) poll. I have confidence in the people of Madhya Pradesh," says Madhya Pradesh Congress president @OfficeOfKNath in response to a media query on exit poll predictions for state Assembly election.… pic.twitter.com/9m8IxdVXHA
— Press Trust of India (@PTI_News) December 2, 2023
एमपी के लोग पीएम मोदी के साथ है- BJP नेता
MP Elections 2023: बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा ने कहा कि उन्हें (कांग्रेस) डरना चाहिए और वे मध्य प्रदेश में डरे हुए हैं। उनका समर्थन कौन कर रहा है? मध्य प्रदेश में सभी लोग पीएम मोदी के साथ हैं और हम जीत रहे हैं।VIDEO | Madhya Pradesh elections 2023: "They (Congress) should be afraid and they are afraid in Madhya Pradesh. Who is supporting them? Everyone in Madhya Pradesh is with PM Modi. We are winning," says BJP leader @rameshwar4111.#AssemblyElectionsWithPTI… pic.twitter.com/0UPHl6ZXBl
— Press Trust of India (@PTI_News) December 2, 2023
BJP पूर्ण बहुमत के साथ बनाएगी सरकार- सिंधिया
Madhya Pradesh Counting: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि कल की गिनती में...बीजेपी एमपी में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। 24 घंटे इंतजार करें, नतीजे हमारे सामने होंगे...#WATCH | Gwalior, MP: Union Minister and BJP leader Jyotiraditya Scindia says "We have full confidence that in tomorrow's counting...BJP will form the govt with full majority in MP. Let us wait for 24 hours, the results will be in front of us..." pic.twitter.com/7rlmdgBHHq
— ANI (@ANI) December 2, 2023
मतगणना से पहले केंद्रों पर लगे CCTV
विधानसभा निर्वाचन-2023 की तीन दिसंबर को जिला मुख्यालय पर होने वाली मतगणना के लिए मतगणना स्थल पर कडे सुरक्षा प्रबंध होंगे। मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम ले जाने वाले रूट पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रहेगी। मतगणना कक्ष भी वेब कैमरे की नजर में होंगे। मतगणना स्थल पर अधिकृत प्रवेश पत्र धारक को ही प्रवेश दिया जाएगा।मतगणना स्थल परिसर जयवंती हाक्सर शासकीय महाविद्यालय के 100 मीटर क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है।MP में मतगणना के दिन ड्राई डे
जिले में मतगणना के दौरान रविवार को शराब की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने तीन दिसंबर को 24 घंटे शुष्क दिवस घोषित किया है। जिले की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों की 87 शराब दुकानों पर शराब के क्रय-विक्रय और भंडारण आदि पर प्रतिबंध लगाया है।पार्टी के दिग्गज नेता संभालेंगे कमान
भाजपा ने मध्य प्रदेश के मतगणना वाले दिन के लिए खास तैयारियां की हैं। पार्टी ने रिजल्ट (3 दिसंबर) वाले दिन के लिए प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रूम बना रही है। यहां पार्टी के दिग्गज नेता कमान संभालेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद सहित अन्य नेता शामिल रहेंगे।Live Updates:- मध्य प्रदेश में कल वोट काउंटिंग होगी, इसे लेकर मतगणना स्थल पर सुरक्षा के बंदोबस्त कर लिए गए हैंष
- एमपी में कुल 230 सीटों पर चुनाव हुए थे। अब कल मतगणना होगी।
- मध्य प्रदेश में भाजपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर होगी। ऐसी संभावना जताई जा रही है।