MP Congress Manifesto: 'यह घोषणापत्र नहीं, झूठ पत्र है,' कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर सीएम शिवराज चौहान का हमला
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार (17 अक्टूबर) को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। इसमें युवाओं से लेकर महिला और किसानों को मुख्य पर केंद्र में रखा गया। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र को लेकर तंज कसा है। सीएम ने कहा कि यह कांग्रेस का घोषणापत्र नहीं है बल्कि कांग्रेस का झूठ पत्र है।
By Abhinav AtreyEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Tue, 17 Oct 2023 05:49 PM (IST)
एएनआई, भोपाल। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार (17 अक्टूबर) को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। इसमें युवाओं से लेकर महिला और किसानों को मुख्य पर केंद्र में रखा गया। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र को लेकर तंज कसा है। सीएम ने कहा कि यह कांग्रेस का घोषणापत्र नहीं है, बल्कि कांग्रेस का झूठ पत्र है।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सीएम शिवराज ने भोपाल में कहा, "यह कांग्रेस का घोषणा पत्र नहीं है, यह झूठ का पत्र है। पांच साल पहले कांग्रेस ने जनता से 900 से ज्याद वादे किए थे, लेकिन उनमें से नौ भी पूरे नहीं किए। आज तक लोग तरस रहे हैं। युवाओं को 4000 रुपये बेरोजगारी भत्ता कब मिलेगा? समर्थन मूल्य पर बोनस कब दिया जाएगा? एक नहीं बल्कि कई वादे किए गए, वे सभी झूठे निकले और आज फिर झूठ का पत्र पेश किया।"
बीजेपी जो कहती है वह करती है- सीएम चौहान
सीएम चौहान ने आगे हमला करते हुए कहा, "जनता इन झूठों पर भरोसा नहीं करने वाली है क्योंकि जनता जानती है कि बीजेपी जो कहती है वह करती है। वह जो नहीं कहती उसे भी पूरा करती है जैसे 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' को हमले लागू किया। यह योजना बीजेपी के घोषणापत्र में नहीं थी, लेकिन हमने इसे लागू किया।"#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan on Congress manifesto says, "It's not a manifesto of Congress, it's a letter of lies. Five years ago, they made more than 900 promises but didn't even fulfil nine of them...They again presented a letter of lies.… pic.twitter.com/pF7IgBEl3h
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 17, 2023
काग्रेस ने सीएम पर किया पलटवार
उन्होंने आगे कहा कि जनता कांग्रेस की सच्चाई जानती है और इस बार वह भ्रमित नहीं होगी। दूसरी ओर, सीएम चौहान की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने पलटवार किया। हफीज ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र हमारा वचन पत्र था और कमल नाथ ने जो वादा किया था उसे पूरा किया।
हमारा घोषणा पत्र हमारा वचन पत्र है- कांग्रेस
हफीज ने कहा, "हमारा घोषणा पत्र हमारा वचन पत्र है और कमल नाथ जो वादे करते हैं उसे पूरा करते हैं। सीएम शिवराज चौहान कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं जबकि जनता बीजेपी पर वही आरोप लगाती है। सीएम चौहान और बीजेपी ने पिछले 20 सालों में मध्य प्रदेश को चार घोषणा पत्र दिए हैं, लेकिन अगर चारों को मिलाकर देखा जाए तो उनके द्वारा किए गए 90 से 95 फीसदी वादे आज तक पूरे नहीं हुए हैं।"कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि अगर जनता को धोखा देने वाले (बीजेपी) कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं तो इसे जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। मध्य प्रदेश की जनता प्रदेश हितैषी पार्टी चुनने में कोई गलती नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन भरने के लिए उम्मीदवारों को मिलेगा केवल छह दिन का समय, 17 नवंबर को होगा मतदान