Move to Jagran APP

MP Election 2023: फिर शुरू हुई Cow पॉलिटिक्स, कंप्यूटर बाबा बोले- कमलनाथ ने गोशालाएं बनवाई, शिवराज ने बंद कराई

बाबा ने कहा कि मेरा न शिवराज सिंह से बैर हैं और न कमल नाथ से प्रेम लेकिन भाजपा सनातन धर्म और गाय का उपयोग अपनी राजनीति की बैतरणी पार करने के लिए करती है जबकि इनका न सनातन संस्कृति से सरोकार और न गोरक्षा से मतलब कमल नाथ सरकार सनातन धर्म संस्कृति को मानती है पालन भी करती है।

By Mohammad SameerEdited By: Mohammad SameerUpdated: Wed, 04 Oct 2023 05:30 AM (IST)
Hero Image
कमल नाथ ने गोशालाएं बनवाई, शिवराज सरकार ने बंद करा दीं: कम्प्यूटर बाबा (file photo)
जेएनएन, बाड़ीः एमपी चुनाव से पहले कम्प्यूटर बाबा की गो माता बचाओ यात्रा चल रही है। ये यात्रा सोमवार रात को बाड़ी पहुंची। यहां मंगलवार सुबह मीडिया से चर्चा करते हुए कम्प्यूटर बाबा ने गाय की सुरक्षा पर सरकार को घेरा साथ ही लोगों से भी गो रक्षा का संकल्प लेने की बात कही।

26 सितंबर से कम्प्यूटर बाबा दो बसें व आधा दर्जन कारों में साधूसंतों के साथ गो सरंक्षण के लिए जन जाग्रति यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म संस्कृति को भाजपा की फर्जी चोले से अवगत कराना हैं।

न शिवराज सिंह से बैर हैं और न कमल नाथ

बाबा ने कहा कि मेरा न शिवराज सिंह से बैर हैं और न कमल नाथ से प्रेम लेकिन भाजपा सनातन धर्म और गाय का उपयोग अपनी राजनीति की बैतरणी पार करने के लिए करती है, जबकि इनका न सनातन संस्कृति से सरोकार और न गोरक्षा से मतलब, कमल नाथ सरकार सनातन धर्म संस्कृति को मानती है पालन भी करती है।

यह भी पढ़ेंः Bihar Caste Survey Report आने के बाद बरसे PM, विपक्ष जाति के नाम पर समाज को बांटता रहा और आज भी यही पाप जारी

डेढ़ बर्ष की सरकार में कमलनाथ से हर जिले में गोशालाओं का निर्माण कराया लेकिन शिवराज सरकार ने उन गोशालाओं का संचालन रोक दिया नतीजतन आज गोशाला सड़क पर नजर आती है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने गोबर खरीदना शुरू कर दिया जिससे छत्तीसगढ़ में गाय सड़क से उठकर अब घरों में लोगों को सुख शांति दे रही हैं। मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनने के बाद मेरा पूरा ध्यान मध्यप्रदेश में गायों के संरक्षण के लिए रहेगा। कम्प्यूटर बाबा की यात्रा आगे बगतरा के लिए निकल गई।