Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

MP Election 2018: भाषण से गायब दिखे मुद्दे, नेताओं के जुबान पर चढ़े ऐसे जुमले

MP Election 2018: इस बार के विधानसभा चुनाव में मुद्दों ने ध्यान न खींचा हो, लेकिन जुमलों जरुर लोगों के जुबान पर चढ़ गए।

By Saurabh MishraEdited By: Updated: Tue, 27 Nov 2018 10:36 AM (IST)
Hero Image
MP Election 2018: भाषण से गायब दिखे मुद्दे, नेताओं के जुबान पर चढ़े ऐसे जुमले

भोपाल। वक्त है बदलाव का.....माफ करो महाराज, हमारा नेता शिवराज। इस बार का विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास रहा। दोनों ही पार्टियों के बड़े चेहरों ने देश के दिल को जीतने की पूरी कोशिश की। भाजपा के लिए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह ने मोर्चा संभाला तो वहीं कांग्रेस के प्रचार की कमान राहुल गांधी, पीसीसी चीफ कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों में रही। 

इस दौरान लोगों को कई जुमले सुनने को मिले। कहीं नामदार-कामदार का जिक्र आया, तो कहीं चालीस दिन, चालीस सवाल के जरिए विरोधी को घेरने की कोशिश की गई। अब भले ही पार्टियों को इसमें कामयाबी मिली हो य न हो, लेकिन जनता के लिए चुनाव बड़ा दिलचस्प रहा। 

शुरुआत प्रदेश के सपनों को लूटने की बात से हुई। कांग्रेस ने इसे अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया। जुमला भी कुछ इसी तरह गढ़ा गया।

मैं चैन से कैसे बैठ जाऊं,

वो बेच रहे हैं मध्यप्रदेश,

खामोश मैं कैसे हो जाऊं .. — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) 1 August 2017