MP Election 2018 : प्रधानमंत्री मोदी ने छिंदवाड़ा की सभा में कमलनाथ पर लगाया आरोप, कांग्रेस ने सीईओ से की शिकायत
MP Election 2018: पार्टी पदाधिकारियों ने शिकायत में कहा कि प्रधानमंत्री ने मतदाताओं को भ्रमित किया है।
By Hemant UpadhyayEdited By: Updated: Mon, 19 Nov 2018 07:37 AM (IST)
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छिंदवाड़ा की चुनावी सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर कथित वायरल वीडियो को लेकर आरोप लगाया। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव से मिलकर प्रधानमंत्री के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करने की मांग की है।
पार्टी पदाधिकारियों ने शिकायत में कहा कि प्रधानमंत्री ने मतदाताओं को भ्रमित किया है। कमलनाथ का नाम लेकर उन्होंने एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि वे (कमलनाथ) कहते हैं कि गुंडे, चोर, मवाली को भी कांग्रेस टिकट देगी, बस जीतने वाला उम्मीदवार होना चाहिए। यह फेक वीडियो था। इसको लेकर पहले ही शिकायत की जा चुकी है और निर्वाचन कार्यालय इसकी जांच भी करा रहा है। सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से इस तरह की टिप्पणी की उम्मीद नहीं की जा सकती है।भोपाल कमिश्नर को हटाने की मांग
प्रदेश कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से रविवार को भोपाल के संभागायुक्त कवींद्र कियावत, नगर निगम कमिश्नर अविनाश लवानिया और कोलार थाने के टीआई सुनील शर्मा को हटाने की मांग की है। पार्टी प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने बताया कि कियावत की पत्नी जयश्री कियावत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधती हैं।
इसी तरह लवानिया जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के दामाद हैं। चुनाव नियमों के तहत ऐसा कोई व्यक्ति मैदानी पदस्थापना में नहीं रह सकता है, जिसके रिश्तेदार प्रत्याशी हों। इस आधार पर कुछ अधिकारियों का आयोग के निर्देश पर तबादला भी हो चुका है। वहीं, कोलार थाने के टीआई सुनील शर्मा भाजपा के पक्ष में काम कर रहे हैं।