MP Election 2023: चुनावी जीत का मंत्र देने कल आ रहे हैं शाह और राजनाथ, इन जिलों से शुरू करेंगे धुआंधार प्रचार
MP Election 2023 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ग्वालियर-चंबल अंचल का चुनावी प्रवास तय हो गया है। फिलहाल कांग्रेस के चुनाव प्रचार ने अभी गति नहीं पकड़ी है। अमित शाह शनिवार को अंचल के प्रवास पर रहेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शनिवार को आएंगे। गोहद भिंड व मेहगांव में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
By Prince SharmaEdited By: Prince SharmaUpdated: Fri, 03 Nov 2023 06:45 AM (IST)
जेएनएन, ग्वालियर। नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया का चरण पूरे होने के बाद अब दोनों अंचलों में चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ना शुरु कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ग्वालियर-चंबल अंचल का चुनावी प्रवास तय हो गया है।
फिलहाल कांग्रेस के चुनाव प्रचार ने अभी गति नहीं पकड़ी है। अमित शाह शनिवार को अंचल के प्रवास पर रहेंगे। शाह इंटक मैदान में आयोजित भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में शाम छह बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और प्रधानमंत्री नौ नवंबर को मुरैना में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शनिवार को आएंगे। गोहद, भिंड व मेहगांव में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। जिले में प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन कार्यक्रम होने के साथ ही भाजपा ने चुनावी सभाओं की तैयारियां शुरु कर दी हैं। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी चार नवंबर को कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए आएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नौ नवंबर को मुरैना दौरे पर आने की संभावना जताई जा रही है।
अमित शाह का अंचल का चौथा चुनावी प्रवास
भाजपा के चुनावी रणनीति के चाणक्य माने जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री का चुनाव के सिलसिले में यह चौथा प्रवास है, इससे पहले प्रदेश चुनाव से पहले हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए आए थे। उसके बाद श्योपुर से शुरु हुई भाजपा की पांचवीं जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारंभ के लिए आए थे।
मौसम के कारण श्योपुर जाने की बजाए राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल से वर्चुअली जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए थे और दो दिन पहले ही मंगलवार को अमित शाह ग्वालियर-चंबल अंचल के अपेक्षित कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के लिए आये थे।