Move to Jagran APP

MP Election 2023: 'राजनीतिक फायदे के लिए नंदू भैया की तस्वीर लगा रही हैं चिटनिस', हर्षवर्धन सिंह ने बीजेपी को घेरा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है सभी प्रत्याशी एक-एक कर अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इस बीच राज्य में नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है जिसमें उम्मीदवार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। राज्य में ताजा विवाद बीजेपी के दिवंगत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान (नंदू भैया) की तस्वीर को लेकर खड़ा हो गया है।

By Abhinav AtreyEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Fri, 27 Oct 2023 04:56 PM (IST)
Hero Image
बीजेपी उम्मीदवार अर्चना चिटनिस ने नंदू भैया के योगदान को सराहा (फोटो एक्स)
डिजिटल डेस्क, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, सभी प्रत्याशी एक-एक कर अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इस बीच राज्य में नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है, जिसमें उम्मीदवार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। राज्य में ताजा विवाद बीजेपी के दिवंगत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान (नंदू भैया) की तस्वीर को लेकर खड़ा हो गया है।

दरअसल, नंदू भैया के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, उन्होंने गुरुवार को आरोप लगाया कि बीजेपी उनके पिता (नंदू भैया) की फोटो का दुरुपयोग कर रही है। हर्षवर्धन ने बीजेपी जिलाध्यक्ष से आग्रह किया कि वह उनके पिता की तस्वीर का दुरुपयोग बंद कर दें।

बीजेपी उम्मीदवार अर्चना चिटनिस ने नंदू भैया के योगदान को सराहा

बता दें कि गुरुवार शाम को बीजेपी उम्मीदवार अर्चना चिटनिस ने शिकारपुरा थाने के पास अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया, इस दौरान उन्होंने नंदू भैया की तस्वीर रखकर उस पर फूल चढ़ाए थे। इस दौरान अर्चना चिटनिस ने वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने नंदू भैया द्वारा पार्टी में दिए गए योगदान की तारीफ की।

'राजनीतिक फायदे के लिए नंदू भैया की तस्वीर लगा रही हैं चिटनिस'

हर्षवर्धन सिंह चौहान ने अर्चना चिटनिस को घेरते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशी राजनीतिक फायदे के लिए उनके स्वर्गीय पिता नंदू भैया की तस्वीर लगा रही हैं, मगर जनसंघ से लेकर बीजेपी के बड़े नेता और विधानसभा अध्यक्ष रहे अपने स्वर्गीय पिता बृजमोहन मिश्रा को भूल गईं।

अर्चना चिटनिस के पिता की तस्वीर कहीं नजर नहीं आती- हर्षवर्धन

हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि अर्चना चिटनिस के पिता की तस्वीर कहीं नजर नहीं आती। नंदू भैया की तरफ से उनका बेटा निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है। अगर चुनाव लड़ना है तो अपने दम पर लड़ें। बता दें कि बृजमोहन मिश्रा 1990 में नेपानगर से चुनाव जीतने के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष बने थे।

वहीं, इस विवाद पर जवाब देते हुए पूर्व मंत्री और बीजेपी से बुरहानपुर सीट से उम्मीदवार अर्चना चिटनिस ने कहा कि नंदू भैया ने पार्टी के लिए बहुत कुछ किया है। नंदू भैया हम सबके नेता थे और रहेंगे। उनके द्वारा बीजेपी को दिए गए योगदान को याद करना और उनके आदर्शों पर चलता हमारा कर्तव्य है। चिटनिस ने आगे कहा कि नंदकुमार सिंह चौहान ने पार्टी को खून पसीने से सींचा है।

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: लाखों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं ये विधायक, घर चलाने के लिए करते हैं मजदूरी; हलफनामे में दिखा असली चेहरा