MP Congress Manifesto: कांग्रेस घोषणापत्र में फ्री बिजली और पुरानी पेंशन का वादा, युवाओं के लिए क्या है खास?
MP Congress Manifesto कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना वचन पत्र जारी कर दिया है। इसमें युवाओं बुजुर्गों महिलाओं सभी को साधने का प्रयास किया गया है। सत्ता में आने पर प्रदेश के किसानों के लिए कर्ज माफी और इंदिरा किसान ज्योति जैसी योजनाओं की घोषणा की गई है।
By Jagran NewsEdited By: Mahen KhannaUpdated: Tue, 17 Oct 2023 01:51 PM (IST)
जेएनएन, भोपाल। कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसमें युवाओं से लेकर महिला और किसानों को फोकस में रखा गया। पार्टी ने इस बार राज्य में फ्री बिजली देने का वादा किया है। इसमें सबसे खास वादा आईपीएल टीम का है।
पार्टी ने कहा कि आइपीएल में मध्य प्रदेश की टीम बने, इसका प्रयास किया जाएगा।
किसान और महिलाओं पर फोकस
कांग्रेस के घोषणापत्र में किसानों और महिलाओं पर फोकस दिखा है। पार्टी ने घोषणा की है कि कांग्रेस सरकार बनने पर ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल धान और गेहूं 2600 रुपये क्विंटल की दर पर खरीदेंगे। वहीं, उपज का 3000 की क्विंटल देने का मिशन शुरू होगा। 2 रुपये किलो की दर से गोबर भी खरीदा जाएगा।वहीं, पार्टी ने महिलाओं को डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह और पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। एक करोड़ से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली निशुल्क और 200 यूनिट आधी दर पर देने, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू करने की बात कही है।
युवाओं के लिए भी खास वादे
पार्टी के घोषणापत्र में मध्यप्रदेश के लिए 6 महीने में 4 लाख सरकारी पद भरने का वादा, बेरोजगार ग्रेजुएट्स को 3 हजार रुपए का भत्ता देने की बात कही गई है।