MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी तैयारियां जोरों पर, कल 230 विधानसभा सीटों पर होना है मतदान
MP Election 2023 एमपी में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव अधिकारियों को मतदान सामग्री वितरित की जा रही है। छिंदवाड़ा में सौसर विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर अंकिता त्रिपाठी ने बताया कि सभी मतदान दलों का आना शुरू हो गया है और सभी प्रक्रियाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। उन्होंने बताया कि तीन सत्रों में कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Thu, 16 Nov 2023 09:54 AM (IST)
एजेंसी, छिंदवाड़ा। MP Election 2023 मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होना है। इसके लिए आज चुनाव तैयारियां तेज हो गई हैं। कल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव अधिकारियों को मतदान सामग्री वितरित की जा रही है।
चुनाव कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
छिंदवाड़ा में सौसर विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर अंकिता त्रिपाठी ने बताया कि सभी मतदान दलों का आना शुरू हो गया है और सभी प्रक्रियाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। उन्होंने बताया कि तीन सत्रों में कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
#WATCH | Ankita Tripathi, Returning officer, Sausar Assembly Constituency in Chhindwara says, "All polling parties have started coming in...All the processes are going on smoothly...Training was provided in three sessions and it is complete for everyone." pic.twitter.com/zcAEx7uRyC
— ANI (@ANI) November 16, 2023
रैली और नुक्कड़ सभी पर रोक
चुनाव से पहले ही बुधवार शाम छह बजे प्रचार थम गया। अब से वोटिंग तक रैली, सभा, नुक्कड़ सभा और रोड शो पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। वहीं, बाहरी लोगों को विधानसभा क्षेत्र छोड़ना होगा। इसके लिए धर्मशालाओं और होटलों की जांच कराई जा रही है। अब प्रत्याशी घर-घर जाकर ही मतदाताओं से संपर्क और बंद कमरों में बैठक कर सकेंगे।2533 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
इस बार के चुनाव में 2,533 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसमें 2,280 पुरुष और 252 महिलाएं हैं। एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर का है। भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि, बसपा ने 181, सपा ने 71 और आम आदमी पार्टी ने 66 उम्मीदवार उतारे हैं।