MP Election 2023: 'मध्य प्रदेश में दूसरा कोई दल जीतेगा तो पाकिस्तान में मनेगी खुशियां', राज्य में मतदान के बीच बोले नरोत्तम मिश्रा
मध्य प्रदेश में जारी मतदान के बीच नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब आप ईवीएम (EVM) पर कमल के निशान वाला बटन दबाते हैं तो भारत में जश्न मनाया जाता है। वहीं राज्य में भाजपा के अलावा अन्य कोई भी पार्टी चुनाव जीतती है तो पाकिस्तान में जश्न मनाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कमल का बटन दबाने से देश में शांति सुरक्षा और संपन्नता आती है।
कमल का बटन दबाने से खुशियां भारत में मनती है। दूसरा कोई दल चुनाव जीतेगा तो खुशियां पाकिस्तान में मनेगा। इस लिए आवश्यक है राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए कमल का बटन दबाएं। मध्य प्रदेश में कमल का बटन अगर कोई दबाएगा तो सीमा पर सेना की बाजुएं मजबूत होगी। पाकिस्तान में दहशत होगी कि मोदी जी जीत रहे हैं। कमल का बटन दबाने से आतंकवादियों में दहशत होती है।- नरोत्तम मिश्रा, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री
यह भी पढ़ेंः MP Polls: नरोत्तम मिश्रा के 'PAK' वाले बयान पर दिग्विजय ने जताई आपत्ति, बोले- गृह मंत्री के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई#WATCH | Madhya Pradesh minister and BJP leader Narottam Mishra in Datia says, "When you press the button (on EVM) with the 'Lotus' symbol on it, then celebrations are held in India. If any other political party wins, celebrations will be held in Pakistan. Keeping national… pic.twitter.com/2DjbbATdGO
— ANI (@ANI) November 17, 2023