Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

MP Election 2023: वोटर्स को नोट बांटते हुए सुरखी कांग्रेस प्रत्याशी का फोटो वायरल, चुनाव आयोग से की गई शिकायत

MP Election 2023 सुरखी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का मतदाताओं को नोट बांटने का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अशोक सेन का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा रुपये बांटे जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। इसकी जांच की जा रही है। जमीन पर कब्जा करने की शिकायत कराई गई दर्ज

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Wed, 15 Nov 2023 11:58 AM (IST)
Hero Image
कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का मतदाताओं को नोट बांटने का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।(फोटो: जागरण)

जेएनएन, सागर। मध्य प्रदेश के सुरखी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का मतदाताओं को नोट बांटने का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले की जानकारी चुनाव आयोग को देते हुए शिकायत दर्ज कराई गई।

फोटो में देखा जा सकता है कि नीरज शर्मा पलंग पर बैठे हुए है, उनके साथ कुछ अन्य लोग भी मौजूद है। सामने पैसे रखे हुए हैं। फोटो के वायरल होने के साथ ही नीरज शर्मा की शिकायत चुनाव आयोग से की गई। शिकायत में कहा गया कि कांग्रेस प्रत्याशी मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए रुपये बांट रहे हैं।

इस मामले में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अशोक सेन का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा रुपये बांटे जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। इसकी जांच की जा रही है।

जमीन पर कब्जा करने की शिकायत कराई गई दर्ज

कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा पर जमीन पर कब्जा किए जाने की भी शिकायत की गई है। उनके खिलाफ राहतगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने यह आरेाप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की। पीड़ित और उसकी पत्नी ने नीरज शर्मा, नरेंद्र उर्फ गोलू राय, काशीराम पटेल, हर्ष राय की शिकायत कर न्याय की मांग की।

पीड़ित ने बताई आपबीती

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को राहतगढ़ के गांव बहादुरपुर निवासी गजराज कुशवाहा ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उनकी बहादुरपुर में उसकी खसरा नंबर 176 और 175 रकबा की जमीन है। इसकी डिग्री और रिकॉर्डनामा भी उसके पास है। इसका कोई भी बंटवारा नहीं हुआ। जमीन हमारी है, हालांकि कोर्ट में इसका केस भी चल रहा है।

जुलाई 2014 में कोर्ट की डिग्री हुई थी, इसके बाद जमीन पर यथास्थिति को बना रखने के आदेश दिए गए। फिर भी संबंधितों ने कोर्ट की अवहेलना करते हुए जमीन नापने के लिए पहुंच गए। जब विरोध करते हुए इसकी शिकायत की तो इन लोगों ने घर पर आग लगा दी। इस मामले की शिकायत थाने में की तो थाने में भी शिकायत नहीं हुई। हमें वहां से भगा दिया गया।

दहशत के चलते भाई छोड़ चुका है गांव

गजराज ने बताया कि उनका बड़ा भाई दहशत के चलते गांव को छोड़ चुका है। वे भी इन लोगों को दहशत में जीवन बिता रहे हैं। जमीन होने के बाद भी वे बेघर हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई करने और सुरक्षा दिलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: MP Election 2023: चुनाव में 35 हजार मतदान केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग, 464 पोलिंग बूथ पर नेटवर्क की समस्या