MP: 'मैंने सुना कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे...', बिना नाम लिए PM मोदी ने राहुल गांधी को बताया मूर्खों का सरदार
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के बैतूल में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कहाकांग्रेस के कुछ नेता घर पर बैठे हैं उनको बाहर निकलने का भी मन नहीं कर रहा है कांग्रेस के नेता पता नहीं लोगों से क्या कहेंगे। कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने उनके झूठे वादे टिक नहीं पाते।
कांग्रेस की हथेली चोरी करना जानती है: पीएम मोदी
बिना नाम लिए पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने राहुल गांधी के चुनावी रैली के दौरान दिए एक बयान का जिक्र करते हुए कहा,"मैंने सुना कल एक महाज्ञानी कांग्रेस कह रहे थे कि भारत के पास , यहां के सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन आता है। एक महाज्ञानी कह रहे थे कि आप सबके पास मेड इन चाइना फोन होता है। अरे मूर्ख के सरदार, किस दुनिया में रहते हैं ये लोग। कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियों ना दिखाने की मानसिक बीमारी है।"उन्होंने आगे कहा, आज पूरा देश लोकल के लिए वोकल हो रहा है। त्योहार पर भारत में उत्पाद खरीद रहे लोग, इस बार दिवाली में देशवासियों ने पौने चार लाख करोड़ रुपए की मेक इन इंडिया प्रोडक्टस की खरीददारी की।
कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है।
अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो !
कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है।
जबकि सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन… pic.twitter.com/NjqxSW4lDD
— BJP (@BJP4India) November 14, 2023
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली
#WATCH | Betul, Madhya Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says, " As 17th November is nearing, Congress's claims are getting exposed. Today, we got a report from the entire Madhya Pradesh that Congress has accepted the defeat and now they're relying on luck" pic.twitter.com/W9nTlx0miP
— ANI (@ANI) November 14, 2023मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीख का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा,"जैसे-जैसे 17 नवंबर करीब आ रहा है, कांग्रेस के दावों की पोल खुलती जा रही है। आज पूरे मध्य प्रदेश से हमें खबर मिली कि कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है और अब किस्मत के भरोसे बैठी है।"