MP Election 2023: जबलपुर की चुनावी हिंसा पर पुलिस एक्शन में, कांग्रेस-भाजपा समर्थकों के बीच हाथापाई की जांच शुरू
MP Election 2023 जबलपुर के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि दो उम्मीदवारों के बीच हाथापाई हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि मामले की पूरी जांच के बाद ही सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं छतरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत का मामला दर्ज हो गया है।
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sat, 18 Nov 2023 01:49 PM (IST)
एएनआई, जबलपुर। MP Election 2023 मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीते दिन जमकर वोटिंग हुई। कई जिलों में वोट फीसद के सालों पुराने रिकॉर्ड भी टूटे। इस बीच मतदान के दौरान बड़े स्तर पर हिंसा की घटनाएं भी देखने को मिली। जबलपुर में भी हिंसा काफी भड़की।
भाजपा नेताओं ने दावा किया कि यहां मतदान के बाद शुक्रवार देर रात कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर हमला किया। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
हाथापाई की जांच शुरू हुई
जबलपुर के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि दो उम्मीदवारों के बीच हाथापाई हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।पुलिस अधीक्षक से पूछा गया कि क्या मारपीट में भाजपा प्रत्याशी आंचल सोनकर घायल हुए हैं, एसपी ने कहा कि मामले की पूरी जांच के बाद ही सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- MP Election 2023: शहरी क्षेत्रों पर भारी पड़े ग्रामीण क्षेत्र, 2018 का आंकड़ा किया पार; सूरज ढलने तक जमकर किया मतदान