MP Election 2023: 'मैं सिंहासन पर बैठकर आनंद उठाने वाला CM नहीं हूं, सेवा करने वाला हूं' शहडोल में बोले शिवराज
MP Election 2023। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सिंहासन पर बैठकर आनंद उठाने वाला सीएम नहीं हूं सेवा करने वाला हूं। उन्होंने कहा कि हम पैसे दे रहे तो कांग्रेसियों को दिक्कत है। वे खुद तो पैसे देते नहीं थे। यहां तक कि कांग्रेसी नेताओं ने लाड़ली बहना योजना पर भी सवाल उठाए।
आजकल मुझसे बड़े परेशान हैं कांग्रेसी : मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने MP को किया था तबाह और बर्बाद', दतिया में शिवराज बोले- रिकार्डतोड़ जीतेगी भाजपा, इस बार कमल वाली होगी दिवालीजनता की सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है और जब तक मेरे शरीर में प्राण हैं, मैं अपने प्रदेशवासियों की सेवा करता रहूंगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 16, 2023
कंकाली मैया का आशीर्वाद लेकर आज शहडोल जिले के ग्राम अंतरा में आयोजित महिला सम्मेलन एवं लाड़ली बहना कार्यक्रम में सहभागिता की और जनसभा को संबोधित कर जनता का… pic.twitter.com/qmc9iPP2MF
कंकाली मंदिर में की पूजा अर्चना
यह भी पढ़ें: प्रियंका और कमलनाथ पर बरसे शिवराज सिंह चौहान, बोले- हम आदिवासियों को समान और सम्मान भी देंगेनवरात्रि के पावन अवसर पर शहडोल में मां कंकाली देवी मंदिर में पहुँचकर मैया की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सबके मंगल एवं कल्याण के लिए प्रार्थना की।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 16, 2023
माँ तुम्हारी कृपा हर घर-आँगन में सुख, समृद्धि, खुशहाली के रूप में बरसती रहे; सबके कष्ट हरो, सबको सुखद जीवन का आशीर्वाद दो।
।।जय… pic.twitter.com/dahM0fersI
लाड़ली बहनों को मिलेंगे तीन हजार रुपये महीने : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के मुख्य आतिथ्य में ग्राम अंतरा, जिला शहडोल में महिला सम्मेलन कार्यक्रम https://t.co/CZTWSAeVBP
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 16, 2023