MP Election: 'शेर का बच्चा है... गीदड़ थोड़े है जो डरकर घर में बैठ जाएगा', स्मृति ईरानी ने PM मोदी को ऐसा क्यों कहा?
Smriti Irani on PM Modi केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी में बुधवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंंने कहा कि मैं भाजपा कार्यकर्ता होने के रूप में डंके की चोट पर ये कहना चाहती हूं कि जब कोरोना के काल में सर पर मौत मंडरा रही थी तो कांग्रेस के नेता दिखाई नहीं दे रहे थे। वहीं उन्होंने पीएम मोदी के लेकर जबरदस्त बात कही।
80 करोड़ नागरिकों को मिल रहा मुफ्त राशन: स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा," कोरोना के दौरान पीएम मोदी ने संकल्प लिया कि रात में कोई गरीब भूखा नहीं सोएगा। पिछले डेढ़ सालों से 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन पहुंच रहा है।"उन्होंने आगे सवाल पूछे कि अगर सोनिया गांधी की सरकार होता तो ढाई सालों से राशन मिलती क्या? अगर सोनिया मैडिम की रिमोट कंट्रोल सरकार चल रही होती हो राशन का कालाबाजारी होती की नही?
मोदी शेर का बच्चा है डरेगा नहीं: भाजपा नेता
#WATCH | Jabalpur, Madhya Pradesh: Union Minister Smriti Irani says, "...During COVID, when death was looming over us, no leader of Congress went to the public. BJP's workers went door to door to distribute masks and sanitiser... When COVID came, PM Modi took the oath that no one… pic.twitter.com/mL7NitGF9P
— ANI (@ANI) November 15, 2023