MP Election 2023: 'अपराध को नियंत्रित करने पर ध्यान दें अधिकारी', चुनाव आयोग की टीम का अधिकारियों को निर्देश
इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की टीम मध्य प्रदेश के दौरे पर है। चुनाव आयोग की टीम ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर-कमिश्नर आईजी-पुलिस अधीक्षकों से फीडबैक लिया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिया।
By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 05 Sep 2023 09:57 PM (IST)
भोपाल, राज्य ब्यूरो। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की टीम मध्य प्रदेश के दौरे पर है। चुनाव आयोग की टीम ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर-कमिश्नर, आईजी-पुलिस अधीक्षकों से फीडबैक लिया।
चुनाव आयोग की टीम ने अधिकारियों को दिया निर्देश
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण और कम मतदान वाले क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाए। साथ ही उन्होंन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम को चलाने का भी निर्देश दिया।
मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ होगी बैठक
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की टीम बुधवार को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना सहित प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इससे पहले चुनाव आयोग की टीम ने अपने दौरे के पहले दिन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनका पक्ष जाना था।सीमावर्ती जिलों में बढ़ाई गई चौकसी
वहीं, जिला अधिकारियों ने बताया कि चुनाव कार्य के लिए कर्मचारियों के चयन, प्रशिक्षण, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) की सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। कानून व्यवस्था के लिए पड़ोसी राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हो चुकी है। साथ ही सीमावर्ती जिलों में चौकसी बढ़ाई गई है।
मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
इसके अलावा मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागार में मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया। इसमें साल 1951 में पहली बार हुए चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण व्यक्तियों और घटनाओं के चित्रों को दर्शाया गया है। मतदाताओं को जागरूक करने के रचनात्मक प्रयासों को भी प्रदर्शित किया है।
इस अवसर पर निर्वाचन आयुक्तों के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त नीतेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू, उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू, महानिदेशक डॉ. नीता वर्मा और निदेशक संतोष अजमेरा उपस्थित थे।