Move to Jagran APP

MP Election Result 2023: खर्च करने की सीमा 40 लाख; चुनाव के ऐन मौके पर ढाई करोड़ उड़ा गए प्रत्याशी; गड़बड़ाया हिसाब

MP Election Result 2023 विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च करने की सीमा 40 लाख रुपए निर्धारित की है जिसके चलते सभी प्रत्याशियों ने निर्धारित राशि से कम ही खर्च बताया है। विदिशा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 15 नवंबर तक बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी द्वारका प्रसाद धाकड़ द्वारा 195305 रूपए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मुकेश टंडन के द्वारा 1895733 रुपए व्यय खर्च किया गया है।

By Prince SharmaEdited By: Prince SharmaUpdated: Sat, 25 Nov 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
MP Election Result 2023: खर्च करने की सीमा 40 लाख; चुनाव के ऐन मौके पर ढाई करोड़ उड़ा गए प्रत्याशी
जेएनएन, विदिशा। जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे 46 प्रत्याशी मतदान के दो दिन पहले तक दो करोड़ 54 लाख 92 हजार 197 रुपये की राशि प्रचार और अन्य कार्यों में खर्च कर चुके है। यह जानकारी सभी प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग को उपलब्ध कराई है। सबसे अधिक 25 लाख 80 हजार रुपये की राशि विदिशा से कांग्रेस प्रत्याशी शशांक भार्गव ने खर्च की है। इधर, जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने मतगणना केंद्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

प्रत्याशियों के खर्च करने की सीमा 40 लाख

मालूम हो, इस बार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च करने की सीमा 40 लाख रुपए निर्धारित की है, जिसके चलते सभी प्रत्याशियों ने निर्धारित राशि से कम ही खर्च बताया है। 15 नवंबर तक प्रस्तुत की गई खर्च की जानकारी के अनुसार जिले की पांच सीटों में से विदिशा, गंजबासौदा और सिरोंज में खर्च करने में कांग्रेस प्रत्याशी आगे रहे है, वही कुरवाई और शमशाबाद में भाजपा प्रत्याशियों ने अधिक खर्च बताया है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि जिले में चुनाव लड़ रहे सभी 46 प्रत्याशियों ने मतदान के पूर्व का खर्च का ब्योरा प्रस्तुत कर दिया है। अब प्रत्याशियों को मतदान के 30 दिनों के भीतर चुनाव के पूर्ण खर्च की जानकारी प्रस्तुत करना होगी।

विदिशा में खर्च करने में टंडन से आगे शशांक

विदिशा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 15 नवंबर तक बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी द्वारका प्रसाद धाकड़ द्वारा 195305 रूपए, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मुकेश टंडन के द्वारा 1895733 रुपए व्यय खर्च किया गया है। इंडियन नेशनल कांग्रेस दल के प्रत्याशी शशांक भार्गव के द्वारा 2580050 रुपये, राष्ट्रीय प्रतिभा पार्टी के प्रत्याशी संजय प्रभाकर के द्वारा 5500 तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में से कंछेदी लाल के द्वारा 10500, दिलीप कुशवाह के द्वारा 17906, मोकम सिंह पंथी के द्वारा 7900, रामदयाल कोरी के द्वारा 5500, सत्येंद्र सिंह सिसौदिया के द्वारा 334846 तथा संजय सैनी के द्वारा 171749 रुपए उल्लेखित निर्वाचन व्यय अवधि में प्रचार प्रसार में किया गया है।

बासौदा में निशंक ने बताया 20 लाख का खर्च

बासौदा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी निशंक कुमार जैन के द्वारा 2053082, भारतीय जनता पार्टी दल के प्रत्याशी हरि सिंह रघुवंशी के द्वारा 1896680, वास्तविक भारत पार्टी दल के प्रत्याशी अशोक कुमार कुशवाह के द्वारा 1037795, बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी रुकसाद बी के द्वारा 291879, जन अधिकार पार्टी दल के प्रत्याशी मोकम सिंह कुशवाह के द्वारा 139490 तथा निर्दलीय प्रत्याशियों निर्वेश मीना के द्वारा 1281495 एवं चुन्नीलाल कुशवाह के द्वारा 10250 रुपए का व्यय खर्च निर्वाचन अवधि में प्रचार प्रसार हेतु किया गया है।

कुरवाई में कांग्रेस से ज्यादा भाजपा का खर्च

विधानसभा क्षेत्र कुरवाई (अजा) अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी दल के प्रत्याशी हरिसिंह सप्रे द्वारा 2066581, इंडियन नेशनल कांग्रेस दल की प्रत्याशी रानी अहिरवार द्वारा 1077626, बहुजन समाज पार्टी दल के प्रत्याशी जानकी प्रसाद अहिरवार द्वारा 371340 तथा निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठेकेदार के द्वारा 52325 रुपए का व्यय खर्च निर्वाचन अवधि में प्रचार-प्रसार के लिए किया गया है।

सिरोंज में खर्च में अव्वल रहे गगनेंद्र

विधानसभा क्षेत्र सिरोंज अंतर्गत सपाक्स पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश जैन के द्वारा 121820, निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुशवाह के द्वारा 11000, आम आदमी पार्टी दल के प्रत्याशी इसम सिंह मौर्य के द्वारा 554924, निर्दलीय प्रत्याशी संदीप अहिरवार के द्वारा 11500, समाजवादी पार्टी दल के प्रत्याशी असलम गौरी के द्वारा 406816, आजाद समाज पार्टी दल के प्रत्याशी गब्बर सिंह के द्वारा 419931, निर्दलीय प्रत्याशी पूरन सिंह के द्वारा 6500, नेशनल वर्ल्ड लीडर पार्टी दल के प्रत्याशी कप्तान सिंह यादव के द्वारा 196040, बहुजन समाज पार्टी दल के प्रत्याशी तोषमनी पंथी के द्वारा 519950, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उमाकांत शर्मा के द्वारा 1560697, इंडियन नेशनल कांग्रेस दल के प्रत्याशी गगनेंद्र रघुवंशी के द्वारा 1854198, निर्दलीय प्रत्याशी फूल सिंह के द्वारा 6500, निर्दलीय प्रत्याशी हेमंत सिंह के द्वारा 71740 तथा निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण के द्वारा 310796 रुपए का व्यय खर्च प्रचार-प्रचार के लिए निर्वाचन अवधि में किया गया है।

शमशाबाद में मीणा ने खर्च किए 15 लाख रुपये

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद अंतर्गत इंडियन नेशनल कांग्रेस दल के प्रत्याशी सिंधु विक्रम सिंह के द्वारा 1096569, भारतीय जनता पार्टी दल के प्रत्याशी सूर्यप्रकाश मीणा के द्वारा 1586127, अकरम भाई के द्वारा 158100, राहुल राज के द्वारा 143860, जसवंत सिंह के द्वारा 41600, काशीराम के द्वारा 53360, माखन सिंह के द्वारा 125680, बहुजन समाज पार्टी दल के प्रत्याशी महाराज सिंह के द्वारा 213652, राजकुमारी मांझी के द्वारा 324900, शिशुपाल यादव के द्वारा 192400 का व्यय खर्च निर्वाचन अवधि में प्रचार-प्रसार के लिए किया गया है।

यह भी पढ़ें- MP Crime: भोपाल में दरिंदगी की सार हदें पार, नाबालिग को घर से किडनैप कर सामूहिक दुष्कर्म; धमकी देकर आरोपी फरार

यह भी पढ़ें- MP Election Result 2023: EVM में कैद परिणाम बढ़ा रहे प्रत्याशियों की धुकधुकी; वोटों का गुणा-भाग करने में जुटी पार्टियां