MP Election 2023: तैयारियों में जुटा एमपी, नाकाबंदी शुरू; हथियार और शराब तस्करों पर प्रशासन कसेगा शिकंजा
MP Election 2023 मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब है। इस कड़ी में प्रशासन तैयारियों में जुट चुका है। प्रशासन ने अवैध हथियार-मादक पदार्थों के प्रवेश पर रोक व चुनाव प्रभावित करने वाले तत्वों पर निगरानी की तैयारियां शुरू कर दी है। जिसमें मुख्य रूप से राजगढ़-झावावाड़ जिले को लेकर चर्चा की गई। इसके लिए रविवार को दोनों प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त वर्चुअली बैठक आयोजित की गई।
By Prince SharmaEdited By: Prince SharmaUpdated: Mon, 04 Sep 2023 06:39 AM (IST)
राजगढ़ (जेएनएन प्रतिनिधि)। आगामी समय में होने जा रहे मप्र व राजस्थान विधानसभा के चुनावों को लेकर दोनों प्रदेशों की पुलिस-प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। ताकि दोनों ही प्रदेशों के समीवर्ती जिलों में शांतिपूर्ण व निर्विवाद रूप से मतदान संपन्न हो सके।
अवैध हथियार-मादक पदार्थों के प्रवेश पर रोक
साथ ही राजस्थान से मप्र के सीमावर्ती जिले राजगढ़ में मार्गों को चिन्हित करने। अवैध हथियार-मादक पदार्थों के प्रवेश पर रोक व चुनाव प्रभावित करने वाले तत्वों पर निगरानी की तैयारियां शुरू कर दी है।
जिसमें मुख्य रूप से राजगढ़-झावावाड़ जिले को लेकर चर्चा की गई। इसके लिए रविवार को दोनों प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त वर्चुअली बैठक आयोजित की गई।
बैठक में दोनों जिलों के आवागमन के मार्ग जैसे राष्ट्रीय राजमार्ग राज्जयीय राजमार्ग एवं अन्य मार्गों का चिन्हांकन करने पर चर्चा की।साथ ही प्रभावी नाकाबन्दी हेतु स्थल का चयन करने, शिफ्ट का निर्धारण करने के साथ ही दोनों जिलों व दोनों प्रदेशों में विधानसभा चुनाव की दिनांकों में अन्तर की स्थिति के आधार पर ड्यूटी का निर्धारण करने पर बात की।
चुनाव में व्यावधान उत्पन्न करने वालों पर रोक
ऐसे समूह, साम्प्रदायिक परिदृश्य के अपराधिक तत्व के फोटोग्राफ्स एवं आपराधिक अभिलेख उपलब्ध कराने पर फोकस किया जो आगामी विधानसभा आम चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश अथवा झालावाड़ में प्रवेश कर कानून व्यवस्था की स्थिति अथवा चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं।दोनों जिले के लाइसेंसी हथियारों की जानकारी, लाईसेंसी हथियार जमा कराने की अंतिम संभावित दिनांक। अवैध हथियार के निर्माणकर्ता एवं कय-विक्रय करने वालों की सूची साझा करना पर बात की।
अंतरराज्यीय बॉर्डर मीटिंग में अभय सिंह महानिरीक्षक देहात झोन भोपाल, प्रसन्न कुमार खमेसरा पुलिस महानिरीक्षक कोटा, मोनिका शुक्ला पुलिस उप महानिरीक्षक देहात झोन भोपाल, धर्मराज मीना पुलिस अधीक्षक राजगढ़, ऋचा तोमर पुलिस अधीक्षक झालावाड, मनकामना प्रसाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित दोनों जिलों के एसडीओपी व सीमावर्ती जिलों के थाना प्रभारी जुड़े थे।