MP Exit Poll: 'भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद', पांचवीं बार CM बनने के सवाल पर और क्या बोले शिवराज सिंह चौहान
MP Exit Poll कई एग्जिट पोल में भाजपा एकबार फिर एमपी में सरकार बनाती दिख रही है। इस बीच एग्जिट पोल के बाद राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। इसको लेकर शिवराज सिंह ने कहा कि अगर हम जीतते हैं तो ये जीत कार्यकर्ताओं से लेकर पार्टी के मार्गदर्शकों को जाएगी। सीएम ने कहा कि ये जीत जनता की होगी।
क्या बोले शिवराज सिंह?
#WATCH ग्वालियर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "...भाजपा फिर शानदार बहुमत प्राप्त करने जा रही है..." pic.twitter.com/GVf7bX9WEC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
केंद्र की योजनाएं काम कर गई
शिवराज ने कहा कि एमपी में केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं ने काम किया है। उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम आवाज योजना और एमपी सरकार की लाडली जैसी योजनाएं भी जनता को भाई है।लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना से भाजपा ने महिलाओं के दिलों में खास जगह बनाई है।शिवराज ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने ये माना है कि सरकार ने काम किया है और इसलिए हम पूर्ण बहुमत के साथ वापस सरकार बनाने जा रहे हैं।#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says, " Because of the hard work of our workers and people's love and blessings, also because of schemes of Central govt, like Garib Kalyan Yojana, PM Kisan Samman Nidhi, PM Awaz Yojana and MP govt's schemes like Ladli Behna… pic.twitter.com/kovCSdxudi
— ANI (@ANI) December 1, 2023