MP: त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित, 15 दिसंबर को होगा सूची का प्रकाशन
पंच सारणीकरण-परिणाम की घोषणा 11 जनवरी 2024 को प्रातः 1030 बजे से और जनपद सदस्य सारणीकरण-परिणाम की घोषणा 9 जनवरी को प्रातः 1030 बजे से की होगी। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 23 दिसम्बर को प्रातः 1030 बजे अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर को अपरांह 3 बजे तक है।
By Mohammad SameerEdited By: Mohammad SameerUpdated: Thu, 14 Dec 2023 06:53 AM (IST)
जेएनएन, छतरपुर। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन (उत्तरार्द्ध) के निर्वाचन हेतु घोषित किए गए कार्यक्रम के तहत जनपद छतरपुर, नौगांव, राजनगर, गौरिहार, बिजावर और लवकुशनगर के अंतर्गत 58 पंच पद का निर्वाचन मतपत्र से तथा जनपद राजनगर अंतर्गत 01 जनपद पंचायत सदस्य पद का निर्वाचन ईवीएम से संपन्न कराया जाएगा।
उप निर्वाचन 2023 (उत्तरार्द्ध) का निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, आरक्षण की सूचना का प्रकाशन और मतदान केन्द्र की सूची का प्रकाशन 15 दिसंबर को प्रातः 10:30 से अपरांह 3 बजे तक किया जाएगा।