Move to Jagran APP

आज थम जाएगा MP में चुनाव प्रचार, प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार की प्रदेशवासियों से यह अपील; कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथ

जनसभाओं और वादों से वोटर्स को लुभाने का केवल 15 नवंबर की शाम तक का समय बचा हुआ है। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक आखिरी बार मध्य प्रदेश के मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील की। पीएम मोदी ने X पर प्रदेशवासियों के लिए एक संदेश जारी किया है।उन्होंने एमपी के सभी मतदाताओं से विकसित एमपी के लिए कमल को चुनने का आग्राह किया।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Wed, 15 Nov 2023 01:20 PM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार की प्रदेशवासियों से यह अपील (Image: ANI)
एएनआइ, नई दिल्ली। Madhya Pradesh Election 2023: दो दिन बाद यानी 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे। जनसभाओं और वादों से वोटर्स को लुभाने का केवल आज यानी 15 नवंबर की शाम तक का समय बचा हुआ है। शाम 6 बजे के बाद मध्य प्रदेश में और 5 बजे छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार थम जाएगा।

इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक आखिरी बार मध्य प्रदेश के मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील की। पीएम मोदी ने 'X' (पू्र्व में ट्विटर) पर प्रदेशवासियों के लिए एक संदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने एमपी के सभी मतदाताओं से विकसित एमपी के लिए, विकसित भारत के लिए, भाजपा को चुनने के लिए और कमल को चुनने का आग्राह किया है।

पीएम मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'लोगों का दृढ़ विश्वास है कि केवल भाजपा ही 21वीं सदी का विकसित मध्य प्रदेश बना सकती है। एमपी की जनता डबल इंजन सरकार का लाभ देख रही है और इसकी आवश्यकता को समझ सकती है। मैंने रैलियों में देखा है कि एमपी की जनता कांग्रेस पार्टी की वंशवाद और नकारात्मकता की राजनीति से नाखुश है। कांग्रेस के पास मप्र के विकास के लिए कोई विजन या रोडमैप नहीं है। मेरा एमपी के सभी मतदाताओं से आग्राह है कि विकसित एमपी के लिए, विकसित भारत के लिए, भाजपा को चुनें, कमल को चुनें।'

यहां पढ़े पीएम मोदी का पूरा संदेश...

आज थम जाएगा चुना प्रचार

बता दें कि आज शाम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार थम जाएगा। जनसभाओं और वादों के जरिए मतदाताओं को रिझाने का आज आखिरी दिन बचा है। इसी को देखते हुए आज भाजपा और कांग्रेस चुनाव प्रचार के लिए अपनी पूरी जान लगा देंगे। आज कई नेता जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि 17 नवंबर को एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे और 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़े: MP Election 2023: वोटर्स को नोट बांटते हुए सुरखी कांग्रेस प्रत्याशी का फोटो वायरल, चुनाव आयोग से की गई शिकायत

यह भी पढ़े: PM मोदी के एक आदेश पर इंदौर के BJP कार्यकर्ताओं ने किया कमाल; स्वच्छता की ये तस्वीरें देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान