'मैहर में बनेगा शारदा माता लोक', चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा एलान
मां शारदा की पावन नगरी मैहर में शारदा माता लोक बनेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मैहर में विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कर शारदा माता लोक का एलान किया। इस अवसर पर भाजपा सांसद गणेश सिंह भी मौजूद रहे। मैहर में एक जनसभा को संबोधित करने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने 51 शक्ति पीठों में से त्रिकूट पर्वत पर स्थित मां शारदा शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना की।
By Anurag GuptaEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 07 Oct 2023 10:00 PM (IST)
ऑनलाइन डेस्क, मैहर। मां शारदा की पावन नगरी मैहर में शारदा माता लोक बनेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मैहर में विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कर शारदा माता लोक का एलान किया। इस अवसर पर भाजपा सांसद गणेश सिंह भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मैहर में भव्य शारदा माता लोक बनाया जाएगा। शारदा माता लोक के लिए मैंने पैसे सुरक्षित रख दिए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से शासकीय जमीन को तलाशने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमें किसी को उजाड़ना नहीं है, इसलिए शासकीय जमीन की आवश्यकता होगी।
CM ने मां शारदा के किए दर्शन
मैहर में एक जनसभा को संबोधित करने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने 51 शक्ति पीठों में से त्रिकूट पर्वत पर स्थित मां शारदा शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना की। दरअसल, मैहर को जिला घोषित किये जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज का यह पहला दौरा है।यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने बुदनी को दी बड़ी सौगात, बोले- तेजी से हो रहा बदलाव
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि या देवी सर्वभूतेषु मातृ-रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:। मैहर वाली माता के चरणों में मैहर जिला अर्पित करके आ रहा हूं और मां से जिले के विकास की कामना करके आया हूं। इसी बीच, उन्होंने मैहर जिला एसपी और कलेक्टर को कार्यभार सौंपा और अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
क्या कुछ बोले मुख्यमंत्री?
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि लाडली बहनों तुम्हें पीने के पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। हमने टोंटी वाला नल लगाकर तुम्हारे घरों में पीने का पानी पहुंचाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा,हमारा संकल्प है कि कोई खेत बिना सिंचाई के न रहे, हम हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाएंगे। आज ही 287 गांवों को पानी की योजना समर्पित की है और कल ही मैंने 53,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन का काम संपन्न किया है।