Ladli Behna Yojana: ...तो लाडली बहना को मिलने लगेंगे प्रतिमाह डेढ़ हजार रुपये, अक्टूबर में घोषणा संभव
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार अब लाडली बहनों को डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह दे सकती है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में इसका एलान हो सकता है। फिलहाल महिला एवं बाल विकास ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अक्टूबर से 250 रुपये बढ़ाकर 1250 रुपये देने का आदेश दिया है। हालांकि इस राशि में 250 रुपये की और बढ़ोतरी होने की संभावना है।
By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 27 Sep 2023 11:49 PM (IST)
भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार अब लाडली बहनों को डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह दे सकती है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में इसका एलान हो सकता है। फिलहाल महिला एवं बाल विकास ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
यह भी पढ़ें: भितरवार सीट का क्या है हाल? लाडली बहना योजना से लाभान्वित महिलाओं ने की शिवराज की जमकर प्रशंसा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अक्टूबर से 250 रुपये बढ़ाकर 1250 रुपये देने का आदेश दिया है। हालांकि, इस राशि में 250 रुपये की और बढ़ोतरी होने की संभावना है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में 250 रुपये की वृद्धि का एलान कर सकते हैं।
लाडली बहना योजना
लाडली बहना योजना की तकरीबन एक करोड़ 31 लाख लाभान्वित महिलाओं को प्रति माह हजार रुपये मिल रहे थे, लेकिन अक्टूबर में यह राशि बढ़कर 1250 रुपये हो जाएगी, जो प्रति माह बहनों के बैंक खातों में सीधे पहुंचेगी।
वहीं, कांग्रेस ने सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए नारी सम्मान योजना लागू करने की गारंटी दी। इस योजना के तहत कांग्रेस ने महिलाओं को प्रति माह डेढ़ हजार रुपये देने की बात कही है, जबकि मुख्यमंत्री शिवराज लाडली बहना योजना में धीरे-धीरे इजाफा कर इसे 3000 रुपये प्रतिमाह तक ले जाने की बात कह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: इंदौर बना देश का सबसे स्मार्ट शहर, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे ये शहरसनद रहे कि मध्य प्रदेश में चार अक्टूबर को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद कभी भी विधानसभा चुनाव का एलान हो जाएगा। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। आचार संहिता लागू होने के बाद शिवराज सरकार राशि में बढ़ोतरी का आदेश जारी नहीं कर सकती है।