'घटिया सोच वाले बेटियों की पूजा और सम्मान बर्दाशत नहीं कर पाते', दिग्विजय के नौटंकी वाले बयान पर शिवराज का पलटवार
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को सियासी संग्राम नए स्तरों पर पहुंच रहा है। सीएम शिवराज सिंह ने दिग्विजय सिंह की सोच को घटिया बताया है। उन्होंने पूरे मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से भी जवाब मांग है। दिग्विजय ने शिवराज सिंह के कन्या पूजन को नाटक बताया था।
By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Tue, 24 Oct 2023 04:36 PM (IST)
एएनआई, भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मी के बीच तीखी आलोचनाओं का दौर जारी है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कन्या पूजन को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने नौटंकी बताया, तो शिवराज सिंह ने उनकी सोच को ही घटिया बताया है। उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह जैसे घटिया सोच वाले बेटियों की पूजा और बेटियों का सम्मान सहन नहीं कर पाते।
शिवराज का पलटवार
कन्या पूजन को लेकर दिग्विजय सिंह के नाटक-नौटंकी वाले बयान पर शिवराज सिंह ने कहा कि बेटियों की पूजा सनातन का संस्कार है। सनातन धर्म और शिवराज का विरोध करते-करते दिग्विजय इतने निचले स्तर पर पहुंच गए हैं कि उन्हें बेटियों के सम्मान से भी परेशानी होने लगी है। सोमवार को पूरे देश में बेटियों की पूजा की गई, उनकी पूजा की गई, क्या यह सब नौटंकी है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: 'राजस्थान में महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा कब मिलेगी' प्रियंका गांधी पर BJP ने कसा तंज
#WATCH बेटियों की पूजा सनातन संस्कार है...मैं रोज बेटियों की पूजा करता हूं लेकिन आप बेटियों की पूजा को नाटक-नौटंकी कहते हैं। आप जैसी घटिया सोच वाले बेटियों का सम्मान बर्दाश्त नहीं कर पाते...मैं बेटियों की पूजा करता रहूंगा और आप जैसी घटिया सोच को बदल कर रहूंगा: दिग्विजय सिंह के… pic.twitter.com/qYY0gDbTUs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2023
मैं रोज करता हूं पूजा
शिवराज सिंह ने दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं तो रोज बेटियों की पूजा करता हूं, लेकिन दिग्विजय सिंह बेटियों की पूजा को नाटक नौटंकी कहते हैं। मैं बेटियों और बहनों की पूजा करता रहूंगा। ताकि समाज में उनके प्रति सकारात्मक सोच और सम्मान में बढ़ोतरी हो। शिवराज सिंह ने कहा कि बहनों की पूजा के लिये नैतिक साहस चाहिए और ये वही कर सकता है जिसमें भारतीय संस्कार हों।