भाजपा का महाराष्ट्र चुनाव के लिए प्लान? पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम योगी की ताबड़तोड़ रैलियां; देखें पूरा शेड्यूल
भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के बड़े नेताओं को शामिल करने का फैसला किया है। इन शीर्ष नेताओं के साथ ही अन्य राज्यों के नेताओं के पूरे महाराष्ट्र में 170 से अधिक चुनावी रैलियों को संबोधित करने की उम्मीद है।
आइएएनएस, मुंबई। भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के बड़े नेताओं को शामिल करने का फैसला किया है। इन शीर्ष नेताओं के साथ ही अन्य राज्यों के नेताओं के पूरे महाराष्ट्र में 170 से अधिक चुनावी रैलियों को संबोधित करने की उम्मीद है।
मोदी की आठ, गडकरी की 40, योगी की 15 रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुल आठ दिनों तक महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में सभाएं करेंगे। सीएम योगी 15 सभाएं करेंगे। अमित शाह 20 तो गडकरी 40 जनसभाएं करेंगे। भाजपा कुल 288 सीटों में से 148 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि उसने अपने कोटे से चार सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ी हैं। केंद्र और राज्य के नेता दीपावली के बाद पांच नवंबर से आयोजित होने वाली चुनावी रैलियों में शामिल होंगे।
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख चार नवंबर है। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि राज्य के पार्टी कार्यालय को पीएम का कार्यक्रम प्राप्त हो गया है। इसके तहत वह सात से 14 नवंबर के बीच 10 से 13 रैलियों को संबोधित कर सकते हैं।
अजित पवार ने नवाब मलिक को टिकट देकर दिया धोखा : किरीट सोमैया
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने नवाब मलिक के खिलाफ तीखा हमला बोला है। उन्हें राकांपा (अजीत पवार गुट) ने मानखुर्द शिवाजी नगर से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोमैया ने कहा, ''नवाब मलिक एक आतंकवादी है। उसने भारत को टुकड़ों में तोड़ने की कोशिश की। वह दाऊद का एजेंट है। अजित पवार ने अपनी पार्टी से उसे टिकट देकर देश को धोखा दिया है।''
दाऊद का एजेंट है नवाब मलिक- भाजपा नेता
भाजपा मुंबई प्रमुख आशीष शेलार पहले ही कह चुके हैं कि पार्टी राकांपा (अजित पवार) के उम्मीदवार नवाब मलिक के समर्थन में प्रचार नहीं करेगी। उनका कहना है कि मलिक पर दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध रखने का आरोप है। अनुशक्ति नगर से दो बार के विधायक नवाब मलिक ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह महायुति में शामिल भाजपा के दबाव के कारण राकांपा द्वारा टिकट से इन्कार किए जाने पर मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।इस कारण दिया नवाब मलिक को टिकट
गठबंधन और भाजपा की आपत्तियों के चलते ही एनसीपी ने अंतिम क्षण तक नवाब मलिक को खुलकर अपना समर्थन नहीं दिया था। हालांकि, पार्टी नेताओं की मानते हुए अंत में नामांकन का समय खत्म होने से पांच मिनट पहले दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर समर्थन दिया गया।