'मिजो नेशनल फ्रंट और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू', जयराम रमेश ने मिजोरम में कांग्रेस की जीत का जताया भरोसा
कांग्रेस ने मिजोरम में सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए कहा है कि मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) रणनीति के तहत भाजपा से अलग होने का दावा कर रही है लेकिन दोनों दल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद जयराम रमेश ने शुक्रवार को आइजोल में पत्रकारों से बात करते हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का भरोसा जताया।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 27 Oct 2023 09:08 PM (IST)
एएनआई, आइजोल। कांग्रेस ने मिजोरम में सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए कहा है कि मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) रणनीति के तहत भाजपा से अलग होने का दावा कर रही है, लेकिन दोनों दल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।
मिजोरम में कांग्रेस को जीत का भरोसा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद जयराम रमेश ने शुक्रवार को आइजोल में पत्रकारों से बात करते हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का भरोसा जताया।
यह भी पढ़ेंः 'आयुष्मान योजना में 10 लाख का बीमा, किसानों को हर साल 8 हजार रुपये' मिजोरम के लिए BJP ने जारी किया घोषणापत्र
जयराम रमेश ने कहा कि एमएनएफ रणनीतिक तौर पर अब कह रह रही है कि वह भाजपा से अलग हो चुकी है, लेकिन हम जानते हैं कि एमएनएफ और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहूल हैं। जोराम पीपुल्स मूवमेंट एक नई पार्टी है, लेकिन इसके पास न कोई कार्यक्रम है, न संगठन है और न ही विचारधारा है। एमएनएफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में भाजपा की सहयोगी दल है।