Move to Jagran APP

Mizoram Election 2023: मिजोरम में 40 सीटों पर वोटिंग आज, मैदान में 174 उम्मीदवार; 8 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। अतिरिक्त उपायुक्त सैजिकपुई ने बताया कि राज्य में 30 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। 1276 मतदान केंद्रों पर 4.13 लाख पुरुष और 4.39 महिलाओं समेत कुल 8.52 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मिजोरम में 50611 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Tue, 07 Nov 2023 06:45 AM (IST)
Hero Image
मिजोरम की 40 सीटों पर वोटिंग आज।
एजेंसी, आइजल। मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। मिजोरम के लोगों द्वारा राज्य में विधानसभा चुनावों में मतदान करने के अपने अधिकार का प्रयोग करने में बस कुछ ही वक्त बाकी हैं। राज्य के 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव में 18 महिलाएं भी अपनी किस्मत अजमा रही हैं।

50,611 मतदाता पहली बार करेंगे मतदान 

मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। अतिरिक्त उपायुक्त सैजिकपुई ने बताया कि राज्य में 30 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।  1276 मतदान केंद्रों पर 4.13 लाख पुरुष और 4.39 महिलाओं समेत कुल 8.52 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मिजोरम में 50,611 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। 

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 50 कंपनियां तैनात 

राज्य में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 50 कंपनियों को तैनात किया गया है। म्यांमार के साथ 510 किमी और बांग्लादेश के साथ 318 किमी सीमा और अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः 'तिहाड़ जेल या फाइव स्टार होटल', जेल में बाहर का खाना, शराब और सिगरेट की सुविधा; एक लाख रुपये में बंदी ले रह मजे