'वोट शेयर के मामले में कांग्रेस भाजपा से दूर नहीं, यह हमारे लिए आशा और वापसी उम्मीद ', अपनी हार पर बोली कांग्रेस
रविवार को आए चार राज्यों के नतीजों में कांग्रेस बुरी तरह से हार गई। राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है। हार के कारणों के मंथन के बीच कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा लेकिन वोट शेयर के मामले में कांग्रेस भाजपा से ज्यादा दूर नहीं है।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Mon, 04 Dec 2023 11:33 AM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। रविवार को आए चार राज्यों के नतीजों में कांग्रेस बुरी तरह से हार गई। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस के हाथ सिर्फ एक राज्य तेलंगाना आया है, जहां उसने बीआरएस को हराया।
हार के कारणों के मंथन के बीच कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, लेकिन वोट शेयर के मामले में कांग्रेस भाजपा से ज्यादा दूर नहीं है।
यह सच है कि कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा- रमेश
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि इन राज्यों में पार्टी का अच्छा वोट शेयर हमारे लिए आशा और वापसी के लिए उम्मीद है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "यह सच है कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।"यह सच है कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक़ नहीं आए हैं। लेकिन वोट शेयर के मामले में कांग्रेस भाजपा से ज़्यादा दूर नहीं है — दरअसल इस अंतर को मिटाया जा सकता है। ये आंकड़े वापसी के लिए…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 4, 2023
नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक़ नहीं आए हैं- कांग्रेस
जयराम रमेश आगे लिखा, "नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक़ नहीं आए हैं। लेकिन वोट शेयर के मामले में कांग्रेस भाजपा से ज़्यादा दूर नहीं है, दरअसल इस अंतर को मिटाया जा सकता है। ये आंकड़े वापसी के लिए आशा और उम्मीद जगाते हैं।"
कांग्रेस ने वोट शेयर में अंतर बताया
पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश ने तीनों राज्यों के वोट शेयर के आंकड़े जारी करते हुए जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जहां बीजेपी का वोट शेयर 46.3 फीसदी है, वहीं कांग्रेस का वोट शेयर 42.2 फीसदी रहा। जबकि, मध्य प्रदेश में भाजपा का वोट शेयर 48.6 प्रतिशत रहा वहीं, कांग्रेस का वोट शेयर 40.4 प्रतिशत है।
इसी तरह से उन्होंन राजस्थान के आंकड़े बताते हुए कहा कि भाजपा का वोट शेयर 41.7 प्रतिशत रहा और कांग्रेस को 39.5 फीसदी वोट मिले। उन्होंने एक्स पर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की टैगलाइन पोस्ट करते हुए कहा कि 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया'। बता दें कि यह गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनावों में एकजुट होकर भाजपा से मुकाबला करने के लिए बनाया गया है।ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election Result: खोखला था भूपेश का भरोसा, नहीं समझ सके हालात; जानें छत्तीसगढ़ का किला घराशाई होने की वजह