Move to Jagran APP

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में कब होगा विधानसभा चुनाव? EC आज करेगा तारीखों का एलान

Rajasthan Assembly Election 2023। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज एलान किया जाएगा। चुनाव आयोग दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसके साथ ही चार अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का भी एलान किया जाएगा। चुनाव आयोग के एलान के साथ ही पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाएगी। राजस्थान में इस समय कांग्रेस की सरकार है।

By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Mon, 09 Oct 2023 08:43 AM (IST)
Hero Image
खत्म हुआ इंतजार, EC आज विधानसभा चुनाव की तारीखों का करेगा एलान
डिजिटल डेस्क, जयपुर। Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव कब होगा, इसे लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। चुनाव आयोग आज दोपहर को तारीखों का एलान कर सकता है।

छह अक्टूबर को दिल्ली में पर्यवेक्षकों की हुई थी बैठक

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि चुनाव आयोग आज दोपहर विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा। इससे पहले, छह अक्टूबर को दिल्ली में पर्यवेक्षकों की अहम बैठक हुई थी। इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अलावा दोनों चुनाव आयुक्त, जनरल ऑब्जर्वर, एक्सपेंडिचर और सिक्योरिटी ऑब्जर्वर भी मौजूद थे।

किन-किन राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव?

राजस्थान के अलावा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में भी विधानसभा चुनाव होगा। चुनाव आयोग के द्वारा तारीखों का एलान करने के साथ ही इन पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: 'राजस्थान में अपनाया जाएगा बिहार सरकार का मॉडल', CM गहलोत बोले- हम जातीय सर्वे कराएंगे

राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल कब खत्म होगा?

राजस्थान में इस समय कांग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल अगले साल सात जनवरी को खत्म होगा। वहीं, मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को खत्म हो रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान में एक चरण में ही चुनाव कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: 'जोधपुर जब दंगों की आग में जल रहा था, तब सीएम गहलोत क्या कर रहे थे' पीएम का बड़ा वार

राजस्थान में कितनी विधानसभा सीटें हैं?

राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं। पिछली बार हुए चुनाव में कांग्रेस ने 108, जबकि भाजपा ने 70 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि राष्ट्रीय लोकदल को एक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को तीन और भारतीय ट्राइबल पार्टी को दो सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, 13 निर्दलीय उम्मीदवार भी जीत हासिल करने में सफल रहे।