ECI Action in Rajasthan: चुनावी तैयारियों में लापरवाही करना तीन IPS और एक IAS को पड़ा महंगा, EC ने किया कार्यमुक्त
ECI Action in Rajasthan चुनाव आयोग ने राजस्थान में तीन पुलिस अधीक्षकों और एक जिला कलेक्टर को उनकी पोस्टिंग से मुक्त कर दिया गया है। उन्हें पोस्टिंग ऑर्डर (एपीओ) की प्रतीक्षा में रखा गया है। कार्मिक विभाग ने क्रमश भिवाड़ी हनुमानगढ़ और चूरू के एसपी आईपीएस अधिकारी करण शर्मा सुधीर चौधरी और राजेश कुमार मीणा को कार्यमुक्त करने के आदेश जारी किए।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 12 Oct 2023 02:10 PM (IST)
पीटीआई, जयपुर। ECI Action in Rajasthan। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख 25 नवंबर को निर्धारित की गई है। चुनाव ड्यूटी में अधिकारियों की पोस्टिंग की जा रही है। गुरुवार को जानकारी सामने आई कि राजस्थान में तीन पुलिस अधीक्षकों और एक जिला कलेक्टर को उनकी पोस्टिंग से मुक्त कर दिया गया है। उन्हें पोस्टिंग ऑर्डर (एपीओ) की प्रतीक्षा में रखा गया है।
इन अधिकारियों को किया गया कार्यमुक्त
कार्मिक विभाग ने क्रमश: भिवाड़ी, हनुमानगढ़ और चूरू के एसपी आईपीएस अधिकारी करण शर्मा, सुधीर चौधरी और राजेश कुमार मीणा को कार्यमुक्त करने के आदेश जारी किए। आईएएस अधिकारी और अलवर कलेक्टर पुखराज सेन को भी उनके पदस्थापन स्थान से हटा दिया गया।
चुनाव तैयारियों में कमियों के कारण चुनाव आयोग ने की कार्रवाई
हालांकि कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा जारी आदेशों में कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि चुनाव तैयारियों में कमियों के कारण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होंगे और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: BJP की पहली लिस्ट से राजस्थान के वरिष्ठ नेताओं को झटका, टिकट कटने से छाई उदासी