Move to Jagran APP

यह इतना बड़ा फैसला... One Nation, One Election पर राहुल गांधी के बाद अब CM गहलोत ने केंद्र को दी नसीहत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी एक देश एक चुनाव कराने को लेकर सरकार के मंसूबे पर सवाल खड़ा किया है। सीएम गहलोत राजस्थान के फलौदी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह इतना बड़ा फैसला (एक राष्ट्र एक चुनाव) है उन्हें (केंद्र को) सभी विपक्षी दलों के साथ इस पर चर्चा करनी चाहिए थी।

By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 04 Sep 2023 08:15 AM (IST)
Hero Image
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक देश, एक चुनाव को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।(फोटो सोर्स: जागरण)
फलौदी, एएनआई। One Nation, One Election। केंद्र सरकार ने 'एक देश, एक चुनाव' की संभावना तलाशने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने का एलान किया है। वहीं, केंद्र सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने आपत्ति जाहिर की है।

रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक देश एक चुनाव पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इंडिया यानी भारत, राज्यों का एक संघ है। एक देश, एक चुनाव का विचार संघ और उसके सभी राज्यों पर हमला है।

इस मुद्दे पर क्या बोले सीएम गहलोत

वहीं, रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी एक देश, एक चुनाव कराने को लेकर सरकार के मंसूबे पर सवाल खड़ा किया है।

सीएम गहलोत राजस्थान के फलौदी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,"यह इतना बड़ा फैसला (एक राष्ट्र एक चुनाव) है, उन्हें (केंद्र को) सभी विपक्षी दलों के साथ इस पर चर्चा करनी चाहिए थी। अगर चर्चा के बाद एक साथ निर्णय लिया गया होता, तो लोगों को विश्वास होता कि वे (केंद्र) देश के हित में कुछ कर रहे होंगे। लेकिन अब लोगों को उनके इरादों पर संदेह है, लोग चिंतित हैं।

कमेटी में इन सदस्यों का नाम किया गया शामिल

बता दें कि इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। वहीं, विपक्षी दलों की गुट आई. एन.डी. आई.ए. ने कुछ ही दिनों पहले मुंबई में अपनी तीसरी बैठक की थी, जिसमें विपक्षी के कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत किया था।

बता दें कि द्वारा'वन नेशन-वन इलेक्शन' के लिए जो कमेटी गठित की गई है, उनमें अमित शाह, अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आजाद, एनके सिंह, सुभाष कश्यप, हरीश साल्वे और संजय कोठारी को शामिल हैं। गौरतलब है कि इस कमेटी से अधीर रंजन चौधरी ने अपना नाम वापस लेने के लिए केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा है।