Rajasthan Elections 2023: 'राजस्थान में कांग्रेस ने जल-जंगल, जमीन सब बेचा', PM मोदी बोले- मंत्री और विधायक बेलगाम, जनता त्रस्त
Rajasthan Assembly Election 2023 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बारां के अंता विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि जब तक देश के तीन दुश्मन भ्रष्टाचार वंशवाद और तुष्टिकरण हमारे बीच हैं। तब तक इस संकल्प का पूरा होना मुश्किल है। कांग्रेस इसका सबसे बड़ा प्रतीक है।
बारां के अंता में गरजे पीएम मोदी
भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण की प्रतीक है कांग्रेस- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की आजादी के 75 साल हो गए हैं। अब हमारे सामने विकसित भारत का लक्ष्य है। राजस्थान को विकसित बनाए बिना भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य अधूरा है, लेकिन जब तक देश के तीन दुश्मन भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण हमारे बीच हैं। तब तक इस संकल्प का पूरा होना मुश्किल है। कांग्रेस इसका सबसे बड़ा प्रतीक है।#WATCH | Rajasthan Elections | In Anta, Baran, PM Narendra Modi says, "BJP has always had very special relations with the people here...It has been 75 years since India's independence. Now, we have the aim of a 'developed India' before us. The aim of making India developed is… pic.twitter.com/hit4b2z0IX
— ANI (@ANI) November 21, 2023
'कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लुटेरों, दंगाइयों के हवाले किया'
कांग्रेस ने जल, जंगल और जमीन को बेचा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि मोदी ने कहा कि राजस्थान की लाल डायरी की जमकर चर्चा हो रही है। जैसे-जैसे इस लाल डायरी के पन्ने पलट रहे हैं, जादूगर का चेहरा उतरता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह लाल डायरी बताती है कि पिछले पांच साल में कांग्रेस सरकार ने आपका जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है।#WATCH | Rajasthan Elections | In Anta, Baran, PM Narendra Modi says, "Rajasthan's "Laal Diary" is being widely discussed. As the pages of this "Laal Diary" are turning, the face of 'jaadugar' is falling. This "Laal Diary" clearly states that how Congress government sold your… pic.twitter.com/wHlCV0aWyr
— ANI (@ANI) November 21, 2023