Rajasthan Assembly Election: प्रियंका गांधी शुक्रवार को दौसा में करेंगी जनसभा, सियासतदारों की टिकी नजरें
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को लेकर पार्टी के जन जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को दौसा जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। इस अभियान की शुरुआत पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को बारां में की। कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करने के केंद्र के फैसले के विरोध में अभियान चला रही है।
By Siddharth ChaurasiyaEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Thu, 19 Oct 2023 03:19 PM (IST)
पीटीआई, जयपुर। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को लेकर पार्टी के जन जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को दौसा जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। इस अभियान की शुरुआत पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को बारां में की।
कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करने के केंद्र के फैसले के विरोध में अभियान चला रही है। प्रवक्ता ने कहा, 'अभियान के तहत शुक्रवार को दौसा में एक सार्वजनिक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसे एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी संबोधित करेंगी।'
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव का दांव, मां और बेटी को दिया टिकट; दिलचस्प होगा मुकाबला
ईआरसीपी से क्या होगा फायदा?
बैठक में एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य नेता शामिल होंगे। ईआरसीपी लगभग दो लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने में मदद करेगा और दौसा सहित पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों की पेयजल समस्याओं का समाधान करेगा।
ईआरसीपी के अंतर्गत आने वाले अन्य जिले जयपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, करौली, अलवर, भरतपुर और धौलपुर हैं। कांग्रेस ने राज्य के पूर्वी क्षेत्र में ईआरसीपी को एक राजनीतिक मुद्दा बना दिया है, जहां उसने 2018 के विधानसभा चुनावों में विधानसभा सीटों का एक बड़ा हिस्सा जीता था। राज्य की सभी 200 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।