Move to Jagran APP

Rajasthan Assembly Polls: 'डायरी ऊपर से लाल पर अंदर हैं काले कारनामे', राजस्थान में CM गहलोत पर बरसे अमित शाह

अमित शाह ने राजस्थान के गंगानगर में एक जनसभा की। अमित शाह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा। शाह ने अशोक गहलोत का सीएम पद से इस्तीफा मांगा है। शाह ने कहा कि लाल डायरी के अंदर काले कारनामें छुपे हुए हैं। लाल डायरी में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का ब्योरा है। इस दौरान शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।

By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Sat, 26 Aug 2023 11:10 PM (IST)
Hero Image
गहलोत सरकार पर बरसे अमित शाह (फोटो एएनआई)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राजस्थान की राजनीति में चर्चित 'लाल डायरी' का फिर जिक्र किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर ताबड़तोड़ हमले किए। उन्होंने कहा कि डायरी ऊपर लाल है, किंतु अंदर काले कारनामे हैं। उसमें करोड़ों-अरबों रुपये के भ्रष्टाचार का कच्चा चिट्ठा है।

अशोक गहलोत को अमित शाह की चुनौती

गृह मंत्री ने गहलोत को चुनौती देते हुए कहा कि दम और जरा भी शर्म है तो इस्तीफा देकर 'लाल डायरी' के साथ चुनाव मैदान में आइए और दो-दो हाथ हो जाने दीजिए। अमित शाह शनिवार को गंगानगर में किसान सहकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

राजस्थान की राजनीतिक सुर्खियों में लाल डायरी

दरअसल, राजस्थान की कांग्रेस सरकार के एक हाल में बर्खास्त किए गए एक मंत्री ने लाल डायरी में गहलोत सरकार के कई राज छिपे होने के दावे कर डायरी चर्चा ला दिया है। सम्मेलन के दौरान केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगा रहे लोगों को उन्होंने गहलोत का समर्थक बताते हुए कहा कि चंद लोगों को भेजकर नारे लगाने से कुछ नहीं होगा। वह राजनीति नहीं करना चाहते हैं, किंतु कांग्रेस ने राजनीति की शुरुआत की है।

इफको के चेयरमैन दिलीप संघानी की ओर इशारा करते हुए शाह ने कहा कि इन्होंने जो फोल्डर भेजा, वह लाल था। मैंने कहा कि यह मुझे नहीं रखना, क्योंकि अशोक गहलोत नाराज हो जाएंगे। वह आजकल 'लाल डायरी' से बहुत डरे हुए हैं।

अमित शाह का किसानों से आग्रह

शाह ने किसानों से भी आग्रह किया कि घर में कोई डायरी हो तो उसका रंग 'लाल' नहीं रखना। राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा करते हुए शाह ने कहा कि 2014 एवं 2019 के चुनावों में इस प्रदेश के लोगों ने सभी सीटें भाजपा की झोली में डाली थी और 2024 में भी यही होगा।

राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनने का भी उन्होंने दावा किया। बिजली के मुद्दे पर गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि यहां के किसान कह रहे हैं कि बिजली नहीं मिलती है, लेकिन बिजली खरीदी में धांधली हो रही है। केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताते हुए शाह ने कहा कि भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।

कांग्रेस सरकार में खाद्यान्न का उत्पादन 23.5 करोड़ टन था, जो अब बढ़कर 32.3 करोड़ टन हो गया है। गेहूं की खरीदी यूपीए सरकार की 251 लाख टन की तुलना में बढ़कर 433 लाख टन हो गई है। केंद्र ने पैक्सों के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए 20 से अधिक योजनाएं शुरू कीं और दो लाख नए पैक्स बनाए जाएंगे। इफको 3,500 से ज्यादा सहकारी सोसायटी के माध्यम से सहकारिता के क्षेत्र में उन्नत कार्य कर रही है। कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला एवं इफको के चेयरमैन दिलीप संघानी भी मौजूद थे।