Rajasthan: जयपुर में CM केजरीवाल ने बांधा चुनावी वादों का पुल, कहा- हर परिवार को देंगे 300 यूनिट मुफ्त बिजली
जयपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे पता चला कि राजस्थान में 7-8 घंटे के पावर कट होते हैं बिल आते हैं पर बिजली नहीं आती। उन्होंने दिल्ली का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में भी पहले बिजली नहीं आती थी अब 24 घंटे बिजली आती है। यहां भी 24 घंटे बिजली आएगी और मुफ्त बिजली आएगी।
मोदी जी 9 साल प्रधानमंत्री रहे और आज वे किस बात पर वोट मांग रहे हैं, वन नेशन वन इलेक्शन। इसका मतलब उन्होंने कोई काम नहीं किया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि 'वन नेशन वन इलेक्शन' से हमें क्या मिलेगा? होना चाहिए वन नेशन वन एजुकेशन। करोड़पति के बेटे और किसान के बेटे, दोनों को एक जैसी शिक्षा मिलनी चाहिए तभी देश की तरक्की होगी।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal says, "I feel sad that even after being the Prime Minister for nine years, PM Modi is asking for votes on 'One Nation, One Election'... If One Nation 1000 elections happen, what do we have to do with it, what will… pic.twitter.com/c7MWhlf8di
— ANI (@ANI) September 4, 2023